लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करके शहर में सुबह के समय चेन लूट, स्टंट करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे. जिसका असर गुरुवार सुबह देखने को मिला. पुलिस अधिकारियों ने मार्निंग वाक पर निकले लोगों से बातचीत करने के साथ ही तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों की भी चेकिंग की और आवश्यक सुझाव दिए.
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि लखनऊ की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस टीमें गुरुवार सुबह अपने अपने क्षेत्रों में निकली थीं. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शहर में लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा, तेज रफ्तार बाइकों पर निगरानी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का एहसास भी कराया गया.
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले और हजरतगंज, दुबग्गा, कृष्णानगर, शहीद पथ, आगरा एक्सप्रेस वे समेत कई मार्गों पर वाहन चेकिंग कराई. इस दौरान सब्जी मंडी और सुबह खुलने वाली दुकानों पर जाकर बातचीत की. साथ ही पुराने लखनऊ व शहर के प्रमुख मंदिरों और मस्जिदों के लाउडस्पीकर की ध्वनि चेक की गई. पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के अनुसार गुरुवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मार्निंग पुलिसिंग कर शहर का जायजा लिया गया. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा लाउडस्पीकर के संबंध में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया. साथ ही हाईस्पीड बाइकिंग के खिलाफ अभियान चला कर हिदायत दी गई.
यह भी पढ़ें : महाराजगंज में लाइव होंगे 15 चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, एसपी खुद करेंगे निगरानी