लखनऊ : कॉलेज जा रही छात्रा का ऑटो से अपहरण कर उसके साथ छेड़खानी की गई. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. किसी तरह छात्रा वहां से बचकर निकली. इसके बाद कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. राजधानी में महिला अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. कुछ दिनों पहले भी कार सवार युवकों ने कक्षा 5 की छात्रा को अगवा कर होटल में गैंगरेप किया था.
मामला सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र का है. यहां की 20 साल की छात्रा की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक सोमवार को छात्रा कॉलेज जाने के लिए निकली थी. ट्रांसपोर्ट नगर से उसने एक ऑटो लिया. कुछ दूर चलने के बाद ऑटो में पड़ोसी इमरान खान और एक अन्य युवक बैठ गया. इमरान के कहने पर चालक ने ऑटो को विपरीत दिशा में मोड़ दिया. छात्रा ने शोर मचाने की कोशिश की तो इमरान ने जबरन उसका मुंह बंद कर दिया.
चालक ने ऑटो को इमरान के घर की ओर मोड़ दिया. इसके बाद घर के पास छोड़कर ऑटो चालक समेत दूसरा युवक फरार हो गया. छात्रा का आरोप है कि इमरान उसे अपने कमरे में ले जाकर पीटने लगा. उसने छेड़खानी भी की. इस बीच मोबाइल पर किसी लड़की का फोन आ गया. इमरान उससे बात करने लगा, इससे छात्रा चकमा देकर वहां से निकल आई. इसके बाद तहरीर देकर कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. छात्रा ने मारने-पीटने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : VIDEO, ऑफिस से घर आ रही युवती से छेड़छाड़, लुलु मॉल का कारपेंटर गिरफ्तार