ETV Bharat / state

मेटा अलर्ट पर पुलिस ने 15 मिनट में बचाई युवती की जान; इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर आत्महत्या करने जा रही थी - UP POLICE SAVED GIRL LIFE

लखनऊ के आलमबाग इलाके की रहने वाली है युवती. पुलिस को बताया- गलती से पोस्ट हो गया था वीडियो.

मेटा अलर्ट पर युवती के घर पहुंची पुलिस.
मेटा अलर्ट पर युवती के घर पहुंची पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

लखनऊ : आलमबाग इलाके में एक युवती ने आत्महत्या के संबंध में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. इसके बाद मेटा की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया. इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस पोस्ट के बाद महज 15 मिनट में ही पता लगाकर युवती के घर पहुंच गई. पुलिस ने युवती की जान बचा ली. हालांकि युवती ने आत्महत्या के प्रयास से इंकार कर दिया. बताया कि गलती से रील पोस्ट हो गया था. युवती ने पुलिस से इसके लिए माफी मांगी.

आलमबाग थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी की रहने वाली युवती ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया. इसके जरिए उसने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रही है. इसके बाद मेटा अलर्ट आ गया. यह जानकारी आलमबाग थाने तक पहुंच गई. थाना प्रभारी ने आनंद नगर चौकी इंचार्ज व मवैया चौकी इंचार्ज के साथ महिला कांस्टेबल को मौके के लिए रवाना कर दिया. मात्र 15 मिनट के अंदर ही पुलिस टीम लड़की के घर पहुंच गई.

पुलिस ने 15 मिनट में लगाया युवती के घर का पता.
पुलिस ने 15 मिनट में लगाया युवती के घर का पता. (Photo Credit; ETV Bharat)

पुलिस टीम घर के अंदर दाखिल हुई तो वहां युवती घर में अकेली मिली. उसने पुलिस को बताया कि वह बीएलएड चतुर्थ वर्ष की छात्रा है. शुक्रवार की सुबह वह इंस्टाग्राम पर रील देख रही थी. इस दौरान उसने एक वीडियो बना लिया था. यह गलती से उसके इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट हो गया. गलती को सुधारते हुए मैंने तुरंत वीडियो को डिलीट कर दिया था. पुलिस टीम ने युवती के पिता को बुलाया. आलमबाग थाना प्रभारी कपिल गौतम व उनकी टीम ने युवती की काउंसलिंग की. बताया कि भविष्य में इस तरह की गलती न करें.

आलमबाग थाना प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि मेटा अलर्ट द्वारा सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस टीम युवती के घर पहुंच गई. युवती ने गलती से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने की बात बताई. युवती को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में दो बेटियों के साथ मां ने की आत्महत्या, घरेलू कलह बताई जा रही वजह

लखनऊ : आलमबाग इलाके में एक युवती ने आत्महत्या के संबंध में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. इसके बाद मेटा की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया. इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस पोस्ट के बाद महज 15 मिनट में ही पता लगाकर युवती के घर पहुंच गई. पुलिस ने युवती की जान बचा ली. हालांकि युवती ने आत्महत्या के प्रयास से इंकार कर दिया. बताया कि गलती से रील पोस्ट हो गया था. युवती ने पुलिस से इसके लिए माफी मांगी.

आलमबाग थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी की रहने वाली युवती ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया. इसके जरिए उसने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रही है. इसके बाद मेटा अलर्ट आ गया. यह जानकारी आलमबाग थाने तक पहुंच गई. थाना प्रभारी ने आनंद नगर चौकी इंचार्ज व मवैया चौकी इंचार्ज के साथ महिला कांस्टेबल को मौके के लिए रवाना कर दिया. मात्र 15 मिनट के अंदर ही पुलिस टीम लड़की के घर पहुंच गई.

पुलिस ने 15 मिनट में लगाया युवती के घर का पता.
पुलिस ने 15 मिनट में लगाया युवती के घर का पता. (Photo Credit; ETV Bharat)

पुलिस टीम घर के अंदर दाखिल हुई तो वहां युवती घर में अकेली मिली. उसने पुलिस को बताया कि वह बीएलएड चतुर्थ वर्ष की छात्रा है. शुक्रवार की सुबह वह इंस्टाग्राम पर रील देख रही थी. इस दौरान उसने एक वीडियो बना लिया था. यह गलती से उसके इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट हो गया. गलती को सुधारते हुए मैंने तुरंत वीडियो को डिलीट कर दिया था. पुलिस टीम ने युवती के पिता को बुलाया. आलमबाग थाना प्रभारी कपिल गौतम व उनकी टीम ने युवती की काउंसलिंग की. बताया कि भविष्य में इस तरह की गलती न करें.

आलमबाग थाना प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि मेटा अलर्ट द्वारा सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस टीम युवती के घर पहुंच गई. युवती ने गलती से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने की बात बताई. युवती को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में दो बेटियों के साथ मां ने की आत्महत्या, घरेलू कलह बताई जा रही वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.