ETV Bharat / state

लखनऊ को मिली IPL के पांच और मैचों की मेजबानी, नहीं होगा कोहली की टीम का मुकाबला - Tata IPL 2024 - TATA IPL 2024

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोई मैच इस बार लखनऊ में नहीं होगा. इसके साथ ही हैदराबाद का मुकाबला भी लखनऊ में नहीं खेला जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 7:55 PM IST

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बकाया शेड्यूल होली की शाम जारी कर दिया गया. इससे पहले केवल शुरुआती 15 दिन का कार्यक्रम जारी किया गया था. चुनाव की घोषणा होने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा कार्यक्रम घोषित हो गया है.

लखनऊ के सारे मुकाबले यहां नामांकन तिथि से पहले ही पूरे कर लिए जाएंगे. इसलिए चुनाव और मैचों का कोई टकराव यहां नहीं होगा. लखनऊ में पहले दो घोषित मैचों के अलावा पांच अन्य मैच भी दिए गए हैं. इस तरह से कुल सात मुकाबले इस बार यहां आयोजित किए जाएंगे.

मगर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोई मैच इस बार लखनऊ में नहीं होगा. इसके साथ ही हैदराबाद का मुकाबला भी लखनऊ में नहीं खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल 2023 में लखनऊ में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला नहीं खेला गया था. इस बार यह दोनों टीमें लखनऊ आ रही हैं.

लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई ने इकाना स्टेडियम में सात मैच होंगे. 30 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब, 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस, 12 अप्रैल को देल्ही डेयर डेविलस, 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स, 27 अप्रैल को राजस्थान रायल्स, 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस, 5 मई कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच होगा. हैदराबाद और बेंगलुरु से इस बार लखनऊ में नहीं मैच होगा. आरसीबी व कोहली के फैंस में निराशा का भाव होगा. क्योंकि आरसीबी का मुकाबला यहां नहीं खेला जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग का आखिरी मैच यहां 5 मई को ही खेला जाना है. ऐसे में चुनाव प्रक्रिया के पूरी तरह से शुरू होने से पहले ही लखनऊ में इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले खत्म हो जाएंगे. ऐसे में चुनाव और मैचों के बीच कोई टकराहट नहीं होगी.

इससे पहले 2023 में लखनऊ में नगर निकाय चुनाव और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले की वजह से व्यवधान आया था. तब इस मैच को एक दिन पहले आयोजित कराया गया था.

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बकाया शेड्यूल होली की शाम जारी कर दिया गया. इससे पहले केवल शुरुआती 15 दिन का कार्यक्रम जारी किया गया था. चुनाव की घोषणा होने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा कार्यक्रम घोषित हो गया है.

लखनऊ के सारे मुकाबले यहां नामांकन तिथि से पहले ही पूरे कर लिए जाएंगे. इसलिए चुनाव और मैचों का कोई टकराव यहां नहीं होगा. लखनऊ में पहले दो घोषित मैचों के अलावा पांच अन्य मैच भी दिए गए हैं. इस तरह से कुल सात मुकाबले इस बार यहां आयोजित किए जाएंगे.

मगर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोई मैच इस बार लखनऊ में नहीं होगा. इसके साथ ही हैदराबाद का मुकाबला भी लखनऊ में नहीं खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल 2023 में लखनऊ में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला नहीं खेला गया था. इस बार यह दोनों टीमें लखनऊ आ रही हैं.

लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई ने इकाना स्टेडियम में सात मैच होंगे. 30 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब, 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस, 12 अप्रैल को देल्ही डेयर डेविलस, 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स, 27 अप्रैल को राजस्थान रायल्स, 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस, 5 मई कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच होगा. हैदराबाद और बेंगलुरु से इस बार लखनऊ में नहीं मैच होगा. आरसीबी व कोहली के फैंस में निराशा का भाव होगा. क्योंकि आरसीबी का मुकाबला यहां नहीं खेला जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग का आखिरी मैच यहां 5 मई को ही खेला जाना है. ऐसे में चुनाव प्रक्रिया के पूरी तरह से शुरू होने से पहले ही लखनऊ में इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले खत्म हो जाएंगे. ऐसे में चुनाव और मैचों के बीच कोई टकराहट नहीं होगी.

इससे पहले 2023 में लखनऊ में नगर निकाय चुनाव और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले की वजह से व्यवधान आया था. तब इस मैच को एक दिन पहले आयोजित कराया गया था.

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.