लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में जल्द ही हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में प्राॅपर्टी मेला लगाएगा. जिसमें निवेशकों व निजी विकासकर्ताओं को आमंत्रित करके मौके पर ही व्यावसायिक व आवासीय प्लॉट की साइट विजिट कराई जाएगी. निजी कंपनियों की तर्ज पर पूरी व्यवस्था लखनऊ विकास प्राधिकरण करेगा.
उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश दिए हैं. इस दौरान उपाध्यक्ष ने व्यावसायिक प्लाट के निस्तारण को लेकर ई-ऑक्शन के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाई की भी समीक्षा की. इसमें पाया गया कि प्राधिकरण ने नवम्बर 2023 से लेकर मार्च 2024 तक ई-ऑक्शन के माध्यम से कुल 212 व्यावसायिक और आवासीय सम्पत्तियां बेची हैं. समीक्षा में पता चला कि ई-नीमाली में बोली लगाने वाले कुछ सफल बोलीदाताओं को आवंटन पत्र विलम्ब से जारी हुआ है. इस पर उपाध्यक्ष ने सम्पत्ति व कम्प्यूटर अनुभाग के सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली सुधारने की हिदायत दी.
'लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी'
साथ ही उपाध्यक्ष ने बैठक में ही फाइल के मूवमेंट की समयसीमा निर्धारित करते हुए निर्देशित किया कि जिस दिन पत्रावली स्वीकृत हो, उसके 15 दिन के अंदर सफल बोलीदाता को आवंटन पत्र मिल जाना चाहिए. इसमें किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिस स्तर पर फाइल जितने दिन लंबित रहेगी, सम्बंधित का उतने दिन का वेतन काटने के साथ ही उसके खिलाफ आरोप पत्र जारी किया जाएगा. उपाध्यक्ष ने कहा कि सम्पत्तियों के साइट प्लान के सत्यापन के लिए अभियंत्रण अनुभाग को भेजी जाने वाली फाइलों की सम्बंधित अधिशासी अभियंता व मुख्य अभियंता नियमित समीक्षा करेंगे. क्षेत्रीय अवर अभियंता को फाइल प्राप्त होने के दो दिन के अंदर सम्पत्ति का स्थल निरीक्षण करके रिपोर्ट लगानी होेगी.
आपको बता दें कि इस बैठक में मुख्य अभियंता एके सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम, विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी एवं शशिभूषण पाठक, अधिशासी अभियंता मनोज सागर एवं नवनीत शर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : बेघर नहीं होंगे अकबरनगर के गरीब, LDA देगा मुफ्त आवास, 90 साल की रहेगी लीज