ETV Bharat / state

अवैध निर्माण के मामले में LDA के माली ने की धनउगाही, VC ने किया सस्पेंड, JE को भी हटाया - Lucknow Development Authority

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद एक्शन, जेई के नाम पर मांगे रुपये, 2 अवर अभियंता भी इधर से उधर

अवैध धनउगाही पर एलडीए का एक्शन.
अवैध धनउगाही पर एलडीए का एक्शन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 11:56 AM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण में माली के पद पर तैनात एक कर्मचारी अवैध निर्माण कराने के लिए धनउगाही कर रहा था. मामले में ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने उसे सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा जिस अवर अभियंता के नाम पर धनउगाही की जा रही थी, उसे भी अवैध निर्माण संबंधित कामों से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात कर दिया गया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी राम कुमार को शनिवार रात निलंबित कर दिया. संबंधित जोन के अवर अभियंता राकेश कुमार को भी तत्काल प्रभाव से क्षेत्र से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया.

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी कर्मचारी राम कुमार प्राधिकरण में माली के पद पर कार्यरत है. पूर्व में वह प्रवर्तन जोन-6 में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. हाल ही में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें राम कुमार अवर अभियंता राकेश कुमार के नाम पर धनउगाही की बात किसी व्यक्ति से कर रहा था.

इसके अलावा एक दूसरे वायरल ऑडियो में आरोपी कर्मचारी द्वारा कुछ लोगों से अवैध निर्माण के संबंध वार्तालाप की जा रही थी. इस मामले में प्रथम दृष्टया पाया गया कि राम कुमार द्वारा प्रवर्तन संबंधी कार्यों में लापरवाही बरती गई. इससे जन सामान्य मेें प्राधिकरण की छवि धूमिल हुई है. उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कठोर कार्रवाई करते हुए राम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

इसके अलावा प्रवर्तन जोन-6 में तैनात अवर अभियंता राकेश कुमार को प्रवर्तन से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया. मामले की जांच विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी को सौंपी गई है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर राकेश कुमार अवर अभियंता (सिविल) का स्थानांतरण प्रवर्तन जोन-6 से अर्जन अनुभाग एवं अवर अभियंता भानु प्रकाश वर्मा (सिविल) का अभियंत्रण जोन-4 से प्रवर्तन जोन-6 में किया गया है.

यह भी पढ़ें : LDA फिर एक्शन में, अब लखनऊ में इन इलाकों में अवैध निर्माण सील

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण में माली के पद पर तैनात एक कर्मचारी अवैध निर्माण कराने के लिए धनउगाही कर रहा था. मामले में ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने उसे सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा जिस अवर अभियंता के नाम पर धनउगाही की जा रही थी, उसे भी अवैध निर्माण संबंधित कामों से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात कर दिया गया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी राम कुमार को शनिवार रात निलंबित कर दिया. संबंधित जोन के अवर अभियंता राकेश कुमार को भी तत्काल प्रभाव से क्षेत्र से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया.

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी कर्मचारी राम कुमार प्राधिकरण में माली के पद पर कार्यरत है. पूर्व में वह प्रवर्तन जोन-6 में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. हाल ही में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें राम कुमार अवर अभियंता राकेश कुमार के नाम पर धनउगाही की बात किसी व्यक्ति से कर रहा था.

इसके अलावा एक दूसरे वायरल ऑडियो में आरोपी कर्मचारी द्वारा कुछ लोगों से अवैध निर्माण के संबंध वार्तालाप की जा रही थी. इस मामले में प्रथम दृष्टया पाया गया कि राम कुमार द्वारा प्रवर्तन संबंधी कार्यों में लापरवाही बरती गई. इससे जन सामान्य मेें प्राधिकरण की छवि धूमिल हुई है. उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कठोर कार्रवाई करते हुए राम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

इसके अलावा प्रवर्तन जोन-6 में तैनात अवर अभियंता राकेश कुमार को प्रवर्तन से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया. मामले की जांच विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी को सौंपी गई है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर राकेश कुमार अवर अभियंता (सिविल) का स्थानांतरण प्रवर्तन जोन-6 से अर्जन अनुभाग एवं अवर अभियंता भानु प्रकाश वर्मा (सिविल) का अभियंत्रण जोन-4 से प्रवर्तन जोन-6 में किया गया है.

यह भी पढ़ें : LDA फिर एक्शन में, अब लखनऊ में इन इलाकों में अवैध निर्माण सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.