लखनऊ : गाजीपुर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर रहने वाले रेलवे अधिकारी की BMW कार में एक शख्स ने आग लगा दी. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक सर्वोदय नगर निवासी नमित शंखधर रेलवे में अधिकारी हैं. वह बीती रात अपने ऑफिस से लौटने के बाद अपनी गाड़ी अपने घर के पास खड़ी कर दी. नमित ने बताया कि रात करीब 2 बजे शोर सुनकर वह जब बाहर निकले तो देखा कि उनकी बीएमडब्ल्यू कार जल रही थी. नमित ने इसकी सूचना पुलिस दमकल विभाग और पुलिस को दी. हालांकि तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. पुलिस ने भी आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो चौंकाने वाली बात सामने आई. कार में आग लगाने वाला पड़ोसी निकला.
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 12 मिनट के फुटेज में एक युवक कार के पास आता दिखा. उसने पहले माचिस से कार के टायर जलाने के प्रयास किए, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका. इसके बाद वह अपने घर से पेट्रोल लाया और कार का शीशा तोड़कर सीट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. फुटेज में आरोपी की पहचान रिंकू साहू के रूप में हुई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें : Watch Video: चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान