लखनऊ : सांप रेस्क्यू करने वाले पर्यावरणम् सोसाइटी के सदस्य अजहर अंसारी को मंगलवार को दुनिया के सबसे खतरनाक करैट सांप ने काट लिया. इसके बाद इलाज के लिए अजहर 15 किलोमीटर बाइक चलाकर हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल पहुंचा. अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही अजहर बेसुध होकर गिर पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने आननफानन उसे अस्पताल के अंदर पहुंचाय. जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसकी जान बचा ली.
अजहर लखनऊ में सांप पकड़ने का काम करते हैं. सोमवार को उनके टीम लीडर आदित्य ने उन्हें फोन पर आईआईएम रोड स्थित मुबारकपुर के एक घर में सांप निकलने की जानकारी दी. आदित्य ने अजहर से कहा कि वहां जाकर सांप पकड़ लो. वहां के लोग बहुत डरे हुए हैं. अजहर ने बताया कि टीम लीडर के कहने पर मैं मौके पर पहुंचा. सांप बॉथरूम स्थित बेसिन के पाइप में छिपा था. वह बार-बार पाइप से अपना मुंह बाहर निकाल रहा था. पहले पाइप को खुलवाया. सांप को जैसे ही पीछे से पकड़ा वह तेजी से पीछे मुड़ा और हाथ में डस लिया.
अजहर के अनुसार सांप के दांत हाथ में धंस गए थे. जख्म से खून निकलने लगा. मेरे लिए यह समय चुनौती भरा था. मैंने सांप को पकड़ लिया था, लेकिन अब मेरे सामने अपनी जिंदगी बचाने की चुनौती थी. सांप को रेस्क्यू करने के बाद मैं खुद के इलाज के सिविल अस्पताल जाने की ठान ली. किसी तरह बाइक चलाकर अस्पताल तो पहुंच गया, लेकिन काउंटर तक नहीं पहुंच सका. इसके बाद लोगों ने मुझे डाॅक्टरों के पास पहुंचाया.
यह भी पढ़ें : युवक को सांप ने काटा तो उसे मारकर अस्पताल पहुंच गया, मचा हड़कंप