ETV Bharat / state

अकबरनगर बस्ती में आज भी गरजेगा लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, इन मार्गों पर जाने से बचें - लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई

लखनऊ की अकबरनगर बस्ती में सोमवार से ध्वस्तीकरण ( Lucknow Development Authority Bulldozer) की कार्रवाई की जा रही है. बीते मंगलवार को करीब 22 दुकानों को जमीदोज कर दिया गया. लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर बुधवार को भी यहां के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करेगा. इसके लिए रूट परिवर्तन किया गया है. देखें विस्तृत खबर...

्पे
े्पि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 7:43 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में महानगर क्षेत्र के अकबरनगर में बुधवार को भी अवैध निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लागू किया गया ट्रैफिक डायवर्जन आज भी जारी रहेगा. सोमवार से शुरू हुए ध्वस्तीकरण अभियान में मंगलवार को एलडीए ने करीब 22 दुकानों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया था. इसके अलावा जो ध्वस्तीकरण के विरोध में कोर्ट नहीं गए थे, उन्हें भी निर्माण को चिन्हित कर हटाने का कार्य किया जा रहा है.

इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन : पॉलिटेक्निक की ओर से सामान्य ट्रैफिक अकबरनगर की तरफ नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक नीलगिरी तिराहे से बाएं होते हुए अम्रपाली चौराहा से बाएं होते हुए बैरल नं-8 से बंधा रोड होकर जा सकेगा.

आईटी की तरफ से आने वाला सामान्य ट्रैफिक पॉलिटेक्निक की तरफ नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन से बाएं होते हुए कार्मल चौराहा से पीएसी मुख्य द्वार या वायरलेस चौराहा से होते हुए सर्वाेदय नगर चौराहा से होकर बंधा रोड होकर शक्ति नगर ढाल से होकर जा सकेगा.

आईटी चौराहे से आने वाला ट्रैफिक बादशाह नगर मैट्रो स्टेशन से यू-टर्न लेकर पेपर मिल से बाएं आरआर बंधा होकर जा सकेगा.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ध्वस्तीकरण के दौरान डायवर्ट किए गए रास्तों पर यातायात दबाव रहने की सम्भावना है. ऐसे में लोगों से अनुरोध है कि इन मार्गों का प्रयोग करने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

डीसीपी के मुताबिक इन डायवर्जन मार्ग में जन-सामान्य की इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन, अग्निशमन, इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों को ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस पर रोक नहीं होगी. किसी भी मदद के लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण ढहाने पर हाईकोर्ट की रोक, बुलडोजर की कार्रवाई रुकी, भाजपा नेता की पुलिस से झड़प

यह भी पढ़ें : लखनऊ के इस अपार्टमेंट पर अब चला LDA का बुलडोजर, अवैध निर्माण पर एक्शन

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में महानगर क्षेत्र के अकबरनगर में बुधवार को भी अवैध निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लागू किया गया ट्रैफिक डायवर्जन आज भी जारी रहेगा. सोमवार से शुरू हुए ध्वस्तीकरण अभियान में मंगलवार को एलडीए ने करीब 22 दुकानों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया था. इसके अलावा जो ध्वस्तीकरण के विरोध में कोर्ट नहीं गए थे, उन्हें भी निर्माण को चिन्हित कर हटाने का कार्य किया जा रहा है.

इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन : पॉलिटेक्निक की ओर से सामान्य ट्रैफिक अकबरनगर की तरफ नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक नीलगिरी तिराहे से बाएं होते हुए अम्रपाली चौराहा से बाएं होते हुए बैरल नं-8 से बंधा रोड होकर जा सकेगा.

आईटी की तरफ से आने वाला सामान्य ट्रैफिक पॉलिटेक्निक की तरफ नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन से बाएं होते हुए कार्मल चौराहा से पीएसी मुख्य द्वार या वायरलेस चौराहा से होते हुए सर्वाेदय नगर चौराहा से होकर बंधा रोड होकर शक्ति नगर ढाल से होकर जा सकेगा.

आईटी चौराहे से आने वाला ट्रैफिक बादशाह नगर मैट्रो स्टेशन से यू-टर्न लेकर पेपर मिल से बाएं आरआर बंधा होकर जा सकेगा.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ध्वस्तीकरण के दौरान डायवर्ट किए गए रास्तों पर यातायात दबाव रहने की सम्भावना है. ऐसे में लोगों से अनुरोध है कि इन मार्गों का प्रयोग करने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

डीसीपी के मुताबिक इन डायवर्जन मार्ग में जन-सामान्य की इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन, अग्निशमन, इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों को ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस पर रोक नहीं होगी. किसी भी मदद के लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण ढहाने पर हाईकोर्ट की रोक, बुलडोजर की कार्रवाई रुकी, भाजपा नेता की पुलिस से झड़प

यह भी पढ़ें : लखनऊ के इस अपार्टमेंट पर अब चला LDA का बुलडोजर, अवैध निर्माण पर एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.