रायपुर: आज गुरु पूर्णिमा है, इसे व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. आज के दिन गुरुओं का सम्मान करना चाहिए. हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन से अपने गुरुओं की पूजा करके उन्हें यथाशक्ति दान भी देने की प्रथा है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन चारों वेदों का ज्ञान देने वाले महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. इस कारण इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है. महर्षि वेदव्यास ने पहली बार मानवजाति को चार वेदों का ज्ञान प्रदान किया था, जिसके कारण उन्हें प्रथम गुरु की उपाधि प्रदान की गई है.
आइए ज्योतिष पंडित प्रियशरण त्रिपाठी से जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा?
ज्योतिष पंडित प्रियशरण त्रिपाठी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर ग्रहों और नक्षत्रों का महासंयोग बन रहा है. इससे गुरु पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग, विश्कुंभ योग बन रहा है. साथ ही पूरे दिन उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा. कर्क राशि में सूर्य और शुक्र की युति शुक्रादित्य योग बना रहे हैं. वही वृषभ राशि में मंगल और गुरु की युति है. कुल मिलाकर यह सभी स्थितियां तीन राशि वालों के लिए बेहद शुभ समय लेकर आ रही है. इन तीन राशियों में मेष वृषभ और कर्क राशि है.
इन राशियों को मिलेगा विशेष फायदा:
- मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों को गुरु पूर्णिमा का सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है.
- वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए गुरु पूर्णिमा दूसरे नंबर पर लाभ पाने वाली राशि हो सकती है.
- कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए गुरु पूर्णिमा तीसरे नंबर पर कर्क राशि वाले जातक को लाभ मिल सकते हैं.
- सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों को गुरु पूर्णिमा का विशेष लाभ मिल सकता है.
- तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को भी गुरु पूर्णिमा का थोड़ा लाभ मिल सकता है.
- वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को गुरु पूर्णिमा का थोड़ा लाभ मिल सकता है.
- धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए बहुत कम फायदा को हो सकता है.
- मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए गुरु पूर्णिमा थोड़ा फायदा दिला सकते हैं.
- कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए गुरु पूर्णिमा थोड़ा फ़ायदा दे सकते हैं.
नोट: यहां लिखी सारी बातें ज्योतिष द्वारा कही गई बातें है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.