बस्तर: जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम खराब होने पर फ्लाइट्स की लैंडिंग में दिक्कतें आ रही हैं. इससे कई उड़ानें रद्द हो रही है या फिर देरी से विमानों की लैंडिंग हो रही है. वर्तमान में एयरपोर्ट विजिबिलिटी की क्षमता 3500 मीटर तक है, लेकिन इसे 2000 मीटर तक कम करने की मांग की जा रही है. ताकि फ्लाइट्स सुरक्षित तरीके से उतर सके.
ठंड में बढ़ सकती है समस्या: कुछ ही दिनों में ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा. बस्तर में कड़ाके की ठंड पड़ती है. ठंड के कारण आसमान से लेकर जमीन तक कोहरा छाया रहता है. सामने की गाड़ियां भी नजर नहीं आती है. ऐसी स्थिति बने रहने से हवाई जहाज के लैंडिंग में समस्या हो सकती है. अगर ठंड से पहले इस समस्या को नहीं सुलझाया गया तो लोगों को और परेशानी हो सकती है.
प्रशासन इस मुद्दे को सुलझाने के लिए डीजीसीए के संपर्क में है. जल्द ही एयरपोर्ट से एक टीम को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा और डीजीसीए के सर्टिफिकेशन के बाद इस समस्या का समाधान होगा. जो विंडो है, वो विजिबिलिटी के कारण कम होता है. वो विंडो इंक्रीज हो जाए, जिससे पावर फ्लाइट शुरू किया जा सके. -हरीश एस, कलेक्टर बस्तर
प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की उम्मीदें: इसे लेकर स्थानीय शैलेश अग्रवाल ने भी चिंता जाहिर की है, क्योंकि यात्रियों को बार-बार उड़ानें रद्द या विलंबित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शैलेश ने कहा कि इस तरह से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामन करना पड़ रहा है. बारिश में विजिबिलिटी क्षमता कम होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. उड़ाने डीले हो रही है या फिर रद्द कर दी जा रही है. प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की उम्मीदें की जा रही है. ताकि आने वाले महीनों में हवाई सेवा को बेहतर बनाया जा सके.