ETV Bharat / state

नरवाना रेलवे स्टेशन के पास मिला प्रेमी जोड़े का शव, परिजनों को लगी भनक तो की आत्महत्या - Loving Couple Commits Suicide Jind - LOVING COUPLE COMMITS SUICIDE JIND

Loving Couple Commits Suicide In Jind: जींद के नरवाना रेलवे स्टेशन के पास रेवले ट्रैक पर प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक और युवती आपस में रिश्तेदार थे. दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. जिसकी भनक दोनों के परिवार को भी लग चुकी थी.

Loving Couple Commits Suicide In Jind
Loving Couple Commits Suicide In Jind (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 7, 2024, 10:01 AM IST

जींद: खबर है कि नरवाना रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. युवक और युवती आपस में रिश्तेदार थे. दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. जिसकी भनक दोनों के परिवार को भी लग चुकी थी. इस बीच दोनों अचानक घर से लापता हो गए. दोनों का शव नरवाना स्टेशन पर ट्रेन की पटरी के पास मिला. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

जींद में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या: बताया जा रहा है कि जींद के गांव दिल्लूवाला निवासी अशोक की बहन की शादी जींद के गांव घसों में हुई है. अशोक का अक्सर अपनी बहन के घर आना जाना होता था. इस दौरान अशोक को अपने जीजा की चचेरी बहन से प्यार हो गया. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. इसका पता लगने के बाद परिवारों ने दोनों को एक दूसरे से दूर रहने की नसीहत भी दी थी. इस बीच दोनों अचानक घर से गायब हो गए.

रेवले ट्रैक के पास मिले शव: स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि नरवाना रेलवे स्टेशन के पास युवक और युवती के शव मिले हैं. जेब में मिले दस्तावेजों से दोनों की पहचान हुई. जीआरपी के मुताबिक तलाशी के दौरान मृतक की जेब से कागजात मिले. जिससे उसकी पहचान अशोक (32 साल) के रूप में हुई जो गांव दिल्लूवाला का रहने वाला था. जबकि युवती (23 साल) घसो खुर्द की रहने वाली थी.

रेलवे थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची थी. फिलहाल मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों से पूछताछ जारी है. हर एंगल से मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में MP की महिला बॉक्सर ने की आत्महत्या, एक हफ्ते बाद था जन्मदिन - Female Boxer Suicide In Rohta

जींद: खबर है कि नरवाना रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. युवक और युवती आपस में रिश्तेदार थे. दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. जिसकी भनक दोनों के परिवार को भी लग चुकी थी. इस बीच दोनों अचानक घर से लापता हो गए. दोनों का शव नरवाना स्टेशन पर ट्रेन की पटरी के पास मिला. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

जींद में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या: बताया जा रहा है कि जींद के गांव दिल्लूवाला निवासी अशोक की बहन की शादी जींद के गांव घसों में हुई है. अशोक का अक्सर अपनी बहन के घर आना जाना होता था. इस दौरान अशोक को अपने जीजा की चचेरी बहन से प्यार हो गया. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. इसका पता लगने के बाद परिवारों ने दोनों को एक दूसरे से दूर रहने की नसीहत भी दी थी. इस बीच दोनों अचानक घर से गायब हो गए.

रेवले ट्रैक के पास मिले शव: स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि नरवाना रेलवे स्टेशन के पास युवक और युवती के शव मिले हैं. जेब में मिले दस्तावेजों से दोनों की पहचान हुई. जीआरपी के मुताबिक तलाशी के दौरान मृतक की जेब से कागजात मिले. जिससे उसकी पहचान अशोक (32 साल) के रूप में हुई जो गांव दिल्लूवाला का रहने वाला था. जबकि युवती (23 साल) घसो खुर्द की रहने वाली थी.

रेलवे थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची थी. फिलहाल मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों से पूछताछ जारी है. हर एंगल से मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में MP की महिला बॉक्सर ने की आत्महत्या, एक हफ्ते बाद था जन्मदिन - Female Boxer Suicide In Rohta

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.