प्रतापगढ़: जिले में गर्लफ्रेंड की शादी कहीं और होने से आहत प्रेमी उदयराज वर्मा ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका ज्योति वर्मा को गांव से बाहर बुलाकर गोलीमार हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी उदयराज ने थोड़ी दूरी पर जाकर खुद को भी गोली से उड़ा लिया. दोनों का 2 साल से अफेयर था. 4 दिन पहले ही युवती की कहीं और शादी हो गई थी. आज वह मायके आई थी. तभी प्रेमी ने यह कांड कर दिया.
घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार की है. यहां सिरफिरे आशिक ने पहले नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या की और बाद में खुद को भी गोली से उड़ा दिया. युवती की हत्या और युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या की घटना से यहां हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़े-अयोध्या में धारदार हथियार से प्रेमिका की हत्या, गैर युवक से बात करने पर नाराज था प्रेमी
मृतक युवती की पहचान ज्योति वर्मा के रूप में की गई है. उसकी चार दिन पहले ही शादी हुई थी. वह अपने मायके आई हुई थी, जहां सोमवार की रात को उदयराज वर्मा ने ज्योति को गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया था. उदयराज ने ज्योति की गोली मारकर हत्या कर दी. लगभग 150 मीटर दूर जाकर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया.
एसपी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी प्रेमी उदयराज वर्मा कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि वो ज्योति की शादी से खुश नहीं था. शादी के कारण वह ज्योति से नाराज था. बदला लेने के मकसद से उसने ज्योति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
उदयराज वर्मा का शव नहर के किनारे पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. शव के पास से एक 15 बोर का तमंचा बरामद किया गया है. उदयराज ज्योति के ननिहाल का रहने वाला है. दोनों लंबे समय से संपर्क में थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गाजीपुर में बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या, भाभी को अधमरा किया
गाजीपुर: जिले में एक शख्स ने अपने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. उसने अपनी भाभी पर भी चाकू से हमला किया. भाभी को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. यह वारदात सादात थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मधुकर गांव में हुई. हुसैनपुर मधुकर गांव में रहने वाले राजबली यादव का अपने छोटे भाई कैलाश यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार सुबह कैलाश ने अपने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. उसने राजबली की पत्नी चन्द्रकला पर चाकू से वार किये. सैदपुर सीओ अनिल कुमार ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़े-प्रेमिका की हत्या के बाद लाश के पास पांच घंटे बैठा रहा युवक, फिर थाने जाकर कही ऐसी बात - Girlfriend murdered in Prayagraj