ETV Bharat / state

शादीशुदा ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को जिंदा जलाया, जानें क्या थी वजह - lover burnt girlfriend in firozabad - LOVER BURNT GIRLFRIEND IN FIROZABAD

यूपी के फिरोजाबाद जिले में प्रेमी की शादी होने से नाराज प्रेमिका प्रेमी (lover burnt girlfriend in firozabad) से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गई. युवती के परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 5:51 PM IST

जानकारी देते एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि अपने शादीशुदा प्रेमी से मिलने गई एक युवती पर प्रेमी और उसके घरवालों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने पीड़िता के भी बयान दर्ज किए हैं. पिछले माह प्रेमी की शादी हो गई थी, तब से प्रेमी ने प्रेमिका से बोलना भी बंद कर दिया था. शुक्रवार की सुबह यह युवती प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची थी.

मामला दक्षिण थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल, रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का दक्षिण थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रभात राठौर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इन दोनों के प्रेम संबंधों से इनके घर वाले अनजान थे. प्रभात के परिजनों ने पिछले माह उसकी शादी भी कर दी थी. शादी के बाद से प्रभात ने युवती से दूरी बना ली थी. दोनों के बीच जब बातचीत बंद हो गई तो शुक्रवार को युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए उसके घर जा पहुंची.

आरोप है कि युवती को देख प्रेमी प्रभात और उसके परिजन इस कदर बौखला गए कि उन्होंने युवती पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. युवती की चीख सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे आगरा रेफर किया गया है. पुलिस और मजिस्ट्रेट ने अस्पताल में पीड़िता के बयान भी दर्ज किए हैं. इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि घटना के संबंध में साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं. जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी के घर पहुंच प्रेमिका ने किया हंगामा, रोकर बोली - क्यूं की मेरी जिंदगी बर्बाद, मैं खिलना थी क्या?

यह भी पढ़ें : प्रेमिका ने चाकू से काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, प्यार में धोखा मिलने पर बागी हो गई युवती

जानकारी देते एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि अपने शादीशुदा प्रेमी से मिलने गई एक युवती पर प्रेमी और उसके घरवालों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने पीड़िता के भी बयान दर्ज किए हैं. पिछले माह प्रेमी की शादी हो गई थी, तब से प्रेमी ने प्रेमिका से बोलना भी बंद कर दिया था. शुक्रवार की सुबह यह युवती प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची थी.

मामला दक्षिण थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल, रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का दक्षिण थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रभात राठौर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इन दोनों के प्रेम संबंधों से इनके घर वाले अनजान थे. प्रभात के परिजनों ने पिछले माह उसकी शादी भी कर दी थी. शादी के बाद से प्रभात ने युवती से दूरी बना ली थी. दोनों के बीच जब बातचीत बंद हो गई तो शुक्रवार को युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए उसके घर जा पहुंची.

आरोप है कि युवती को देख प्रेमी प्रभात और उसके परिजन इस कदर बौखला गए कि उन्होंने युवती पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. युवती की चीख सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे आगरा रेफर किया गया है. पुलिस और मजिस्ट्रेट ने अस्पताल में पीड़िता के बयान भी दर्ज किए हैं. इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि घटना के संबंध में साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं. जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी के घर पहुंच प्रेमिका ने किया हंगामा, रोकर बोली - क्यूं की मेरी जिंदगी बर्बाद, मैं खिलना थी क्या?

यह भी पढ़ें : प्रेमिका ने चाकू से काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, प्यार में धोखा मिलने पर बागी हो गई युवती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.