महराजगंज : निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को पकड़ कर पहले समझाया फिर दोनों की गांव के ही मंदिर में शादी करा दी. इस घटना की जानकारी आसपास के गांव के लोगों को हुई तो मंदिर में मजमा लग गया. हालांकि किसी प्रकार के विवाद की बात सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है. युवक-युवती दोनों बालिग हैं और दोनों की मर्जी की शादी हुई है.
निचलौल थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार क्षेत्र के गांव में रहने वाली एक युवती से पास के ही गांव का युवक प्रेम करता था. दोनों अक्सर छुप छुप कर मिलते थे. सोमवार को दोनों को एक साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की सहमति पूछी. युवक-युवती दोनों की रजामंदी के बाद गांव के ही मंदिर में शादी की रस्में पूरा करा दी गईं. इस दौरान कई गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक युवक-युवती के प्रेम प्रसंग के चर्चे पहले थे. बताया जाता है कि ग्रामीण और परिजन भी इस बात से वाकिफ थे, लेकिन सोमवार को मामला उजागर होने के बाद यह वाकया हो गया. ग्रामीणों ने युवक और युवती दोनों को एक साथ पकड़ने के बाद मंदिर लेकर पहुंचे और दोनों की रजामंदी मिलने के बाद शादी करवा दी. हालांकि किसी पक्ष से कोई आपत्ति नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर कराई शादी
यह भी पढ़ें : प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पिटाई के बाद कराई दोनों की शादी