चित्रकूट: परिजनो की पाबंदियों को तोड़ प्रेमी युगल पहुंचे चित्रकूट के थाना मानिकपुर जहां पुलिस की निगरानी में थाना परिसर में मौजूद मंदिर में दूल्हा दुल्हन के रूप में दोनो प्रेमियों ने अग्नि को साक्षी मान पूरे मंत्रोचारण के साथ-साथ जीने और साथ मरने की कसम खाई. इसके बाद पुलिस ने वर वधु पक्ष को समझा बुझा कर दूल्हे के घर भेज दिया.
कहते हैं कि जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काज़ी? ऐसी ही कहावत चित्रकूट जनपद में देखने को मिली है. जहां प्रेमी और प्रेमिका शादी के लिए तैयार थे. लेकिन, उनके घर वाले शादी नहीं करने देना चाहते थे. तब क्या था फिर प्रेमिका ने थाने में इसको लेकर शिकायत कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर थाने को मंडप बना दिया और सभी पुलिस कर्मी बाराती बन गये. इसके बाद फिर पंडित बुलवा कर पूरे रीति रिवाज के साथ थाने में ही शादी करवा दी गई. जिसके बाद से यह शादी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
इसे भी पढ़े-थाने में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, युवक ने 8 माह की गर्भवती प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर, पहनाई वरमाला
मामला मानिकपुर थानांतर्गत ग्राम दराई चुरह का है. प्रेमीका प्रभा देवी और सरहट रूलर के दूल्हे नीरज पुत्र सुग्रीव का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे. दोनों का रिश्ता भी तय हो चुका था. इसी वर्ष सर्दी के मौसम में शादी करने की बात तय की गई थी. तब तक लड़की के पिता उसकी शादी कहीं और करवाने का मन बना चुके थे. लड़की और लड़का शादी तयशुदा रिश्ते पर ही करना चाहते थे. ऐसे में लड़की ने थाना मानिकपुर में तहरीर देकर अपनी इच्छानुसार तयशुदा रिश्ते में शादी करने की बात कहीं. जिसके बाद थानाध्यक्षा रीता सिंह ने परिजनों से बात करके दोनों के बालिग होने की बात कही. दोनों के माता पिता, परिवार और स्थानीय लोगों को थाने में बुलाकर समझाया गया.
दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए. फिर क्या था, थानाध्यक्षा ने थाना के शिव मंदिर में दोनों का मंडप सजा दिया और पण्डित जी को बुलाकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न करवाया. थाने में सम्पन्न हुए विवाह को देखकर पूरा क्षेत्र खुशियों से झूम उठा और दाम्पत्य को सुखी जीवन की शुभकामनाएं देकर विदा किया गया.
यह भी पढ़े-स्पेशल मैरिज एक्ट में शादी करने के बाद दहेज के लिए विवाहिता का कराया धर्म परिवर्तन, मुकदमा दर्ज