रांची: राजधानी रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर में भगवान जगन्नाथ का विधि विधान के साथ नेत्रदान अनुष्ठान शनिवार को संपन्न करवाया गया. नेत्रदान के साथ ही भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा का 15 दोनों का एकांतवास भी समाप्त हो गया. अब रविवार को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ भव्य रथ में सवार होकर अपने मौसी के घर जाएंगे.
अनुष्ठान के साथ हुआ नेत्रदान संपन्न
भगवान जगन्नाथ का 15 दोनों का एकांतवास शनिवार को समाप्त हो गया. शनिवार को रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान अनुष्ठान पूरे विधि विधान के साथ संपन्न करवाया गया. इसके बाद भगवान का दर्शन आम लोगों के लिए सुलभ हुआ. शनिवार को भगवान के स्नान के बाद नेत्रदान अनुष्ठान आरंभ किया गया. भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा को नए वस्त्र और पुष्पों के हार से सुशोभित किया गया. उसके पश्चात सभी विग्रहों का दिव्य श्रृंगार भी किया गया. नेत्रदान अनुष्ठान संपन्न होने के बाद भगवान की आरती उतारी गई और मंदिर का पट खोल दिया गया.
रथ यात्रा की तैयारी पूरी
भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रविवार को अपने भव्य रथ में सवार होकर अपने मौसी के घर जाएंगे. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. भगवान का भव्य रथ तो पहले से ही तैयार है. सुरक्षा को लेकर भी सारी तैयारियां पूरी की गई हैं. शनिवार को रांची डीसी और एसएसपी ने पूरे मंदिर परिसर का मुआयना कर आवश्यक सुरक्षा को लेकर निर्देश भी जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: