गिरिडीहः जिला में बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा-खेतको रोड में लूटपाट की घटना हुई है. दो बाइक पर सवार 5 लूटेरों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपए लूट लिए. इस घटना को लेकर पुलिस रेस है और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है.
अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट के दौरान मारपीट भी की, इससे वह घायल हो गया है. उसका प्राथमिक इलाज बगोदर सीएचसी में किया गया है. इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों की पीछा सीएसपी संचालक और ग्रामीणों ने की. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दो लूटेरों को दबोच लिया है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
अपराधियों ने सोमवार को शाम 5 बजे के करीब अलगडीहा के सीएसपी संचालक सचिन कुमार से उस समय लूटपाट की है. जब वे बगोदर बीईओ से रुपए की निकासी कर गांव लौट रहे थे. पीड़ित ने बताया कि दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने पीछा कर उनसे बैग और बाइक लूट ली. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट भी की. साथ ही दहशत फैलाने के लिए हवा में एक राउंड फायरिंग भी की है. सीएसपी संचालक ने बताया कि लुटेरे भागने के दौरान अपनी एक बाइक को छोड़ कर भाग गए. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में छापेमारी अभियान जारी है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में सीएसपी संचालक से चार लाख 40 हजार रुपए की लूट, हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
इसे भी पढ़े- ज्वेलरी दुकान में लूट का पुलिस ने किया खुलासा, इंटर स्टेट लुटेरा गिरफ्तार, साढ़े तीन किलो सोना और हथियार बरामद
इसे भी पढ़े- लोकल क्रिमिनल्स ने दिया था जेवर दुकान में लूट को अंजाम, पुलिस की हिरासत में कई संदिग्ध