किशगंज: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. गया के बाद बिहार के किशनगंज में दिघलबैंक प्रखंड में गुरुवार को दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गोली मारकर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार जागरण माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर उत्तम बर्मन अन्य कर्मियों के साथ बाइक से धनतोला स्थित स्टेट बैंक की शाखा में रुपया जमा करवाने जा रहे थे. तभी ये घटना हुई.
लुटेरों ने फाइनेंस कंपनी के मैनजर को मारी गोली: स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह ने बताया कि ठुकनाबस्ती के निकट पूर्व से घात लगाकर बैठे लुटेरों ने सीधे फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर गोली चला दी, जिससे गोली उनके कंधे पर जा लगी और मैनेजर वहीं सड़क पर गिर गए, जिसके बाद बदमाश रुपये से भरा बैग ले कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि लगभग 8 लाख 50 हजार रुपये लूट कर बदमाश फरार हुए हैं.
मेडिकल कॉलेज रेफर: वारदात के बाद फाइनेंस कर्मियों ने उन्हें उठाकर दिघलबैंक स्थित आवास पर पहुंचे, जिसके बाद स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दिघलबैंक थानाध्यक्ष ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए घायल को एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां घायल का इलाज चिकित्सक कर रहे हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस:दिनदहाड़े घटी इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं टाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी दल बल के साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने बताया कि घायल फिलहाल खतरे से बाहर है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
"मामले की जांच की जा रही है और एफएसएल टीम को भी सूचित किया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है." -मंगलेश कुमार, एसडीपीओ-2
ये भी पढ़ें
किशनगंज में लूट की नीयत से खड़े बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, बांधकर की पिटाई
SIS कर्मियों ने ही रची थी कैश वैन से 2 करोड़ के लूट की साजिश, 60 लाख रुपए बरामद