ETV Bharat / state

अमरोहा में पेट्रोल पंप कैशियर से साढ़े पांच लाख रुपये की लूट, सिक्योरिटी गार्ड को पेचकस मार कर किया घायल - LOOT IN AMROHA

Loot in Amroha : थाना गजरौला क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.

अमरोहा में पेट्रोल पंप कैशियर से लूट.
अमरोहा में पेट्रोल पंप कैशियर से लूट. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 8:58 PM IST

अमरोहा : थाना गजरौला क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कैशियर से दिनदहाड़े साढ़े पांच लाख रुपये की नगदी से भरा बैग लूट लिया. लूटपाट के दौरान बदमाशों की कैशियर के साथ जा रहे सिक्योरिटी गार्ड से हाथापाई भी हुई. इस दौरान बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को पेंचकस मार कर घायल किए. बचाव में सिक्योरिटी गार्ड ने दो राउंड फायरिंग की. इसके बावजूद बदमाश लूट की रकम लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हलचल मच गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई.

अमरोहा में पेट्रोल पंप कैशियर से लूट, सिक्योरिटी गार्ड को किया जख्मी. (Video Credit : ETV Bharat)

बताया गया कि हाईवे किनारे पर तड़का होटल के पास भारत पेट्रोल पंप है. इस पेट्रोल पंप के कैशियर गांव दरियापुर के रहने वाले जबर सिंह बाइक से सिक्योरिटी गार्ड सोमपाल सिंह के साथ हसनपुर मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. इस दौरान भानपुर रेलवे फाटक पर अंडरपास के नजदीक पहले से ही घात लगाए खड़े नकाबपोश तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बाइक की चाभी निकालकर नगदी से भरा बैग लूटने लगे. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने पेचकस से प्रहार कर दिए. सिक्योरिटी गार्ड ने बचाव में दो राउंड फायरिंग की. इसके बावजूद बदमाश नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल सिक्योरिटी गार्ड को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि मामले में रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पेट्रोल पंप के मैनेजर अतुल कुमार ने बताया कि बदमाश साढ़े पांच लाख रुपये लूट कर ले गए हैं.

यह भी पढ़ें : मिडलैंड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को बनाया बंधक, नकदी और सामान लूट ले गए

अमरोहा : थाना गजरौला क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कैशियर से दिनदहाड़े साढ़े पांच लाख रुपये की नगदी से भरा बैग लूट लिया. लूटपाट के दौरान बदमाशों की कैशियर के साथ जा रहे सिक्योरिटी गार्ड से हाथापाई भी हुई. इस दौरान बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को पेंचकस मार कर घायल किए. बचाव में सिक्योरिटी गार्ड ने दो राउंड फायरिंग की. इसके बावजूद बदमाश लूट की रकम लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हलचल मच गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई.

अमरोहा में पेट्रोल पंप कैशियर से लूट, सिक्योरिटी गार्ड को किया जख्मी. (Video Credit : ETV Bharat)

बताया गया कि हाईवे किनारे पर तड़का होटल के पास भारत पेट्रोल पंप है. इस पेट्रोल पंप के कैशियर गांव दरियापुर के रहने वाले जबर सिंह बाइक से सिक्योरिटी गार्ड सोमपाल सिंह के साथ हसनपुर मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. इस दौरान भानपुर रेलवे फाटक पर अंडरपास के नजदीक पहले से ही घात लगाए खड़े नकाबपोश तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बाइक की चाभी निकालकर नगदी से भरा बैग लूटने लगे. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने पेचकस से प्रहार कर दिए. सिक्योरिटी गार्ड ने बचाव में दो राउंड फायरिंग की. इसके बावजूद बदमाश नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल सिक्योरिटी गार्ड को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि मामले में रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पेट्रोल पंप के मैनेजर अतुल कुमार ने बताया कि बदमाश साढ़े पांच लाख रुपये लूट कर ले गए हैं.

यह भी पढ़ें : मिडलैंड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को बनाया बंधक, नकदी और सामान लूट ले गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.