मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुथुट फायनांस और बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, एक देसी कट्टा, पांच कारतूस, चार मोबाइल और 1 किलो 50 ग्राम चरस बरामद किया है. पुलिस इन गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
मोतिहारी में चार लूटेरे गिरफ्तार : गिरफ्तार चारों अपराधी केसरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिसमें चांद परसा के रहने वाले बब्लू कुमार सहनी उर्फ लालू सहनी, भगवतिया गांव के रहने वाले रमेश सहनी और दीपक कुमार उर्फ आदित्य के अलावा बेतिया बसंत के रहने वाले भास्कर सहनी शामिल हैं. गिरफ्तार चारों का आपराधिक इतिहास है. गिरफ्तार दीपक कुमार केसरिया थाना क्षेत्र के एक हत्याकांड का वांछित है. वहीं बब्लू कुमार सहनी केसरिया और नगर थाना क्षेत्र में लूट व धोखाधड़ी का वांछित है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एएसपी सदर शिखर चौधरी के नेतृत्व में पिपराकोठी पुलिस की एक टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.
''गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी लेने के बाद उनके पास से हथियार, कारतूस और मादक पदार्थ बरामद हुए. अपराधियों ने पूछताछ में पिपराकोठी थाना क्षेत्र में मुथुट फायनांस और कोटवा थाना क्षेत्र में बंधन बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके अलावा कई कांडों में इनकी तलाश थी. इनलोगों की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण
ये भी पढ़ें :-
Motihari Crime : मोतिहारी के SBI CSP में लूट, हथियार दिखाकर कैश ले गए
Motihari Crime: मोतिहारी में एसबीआई सीएसपी सेंटर में लाखों की लूट, फायरिंग करते हुए भागे बदमाश