ETV Bharat / state

लूट की वारदात का आरोपी गिरफ्तार, विधि से संघर्षरत किशोर निरुद्ध, लूट का माल बरामद - loot accused arrested - LOOT ACCUSED ARRESTED

जयपुर की शिप्रापथ थाना पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार है. साथ ही विधि से संघर्षरत किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. आरोपियों से लूट का माल बरामद किया गया है.

loot accused arrested
लूट की वारदात का आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 6:21 PM IST

जयपुर. राजधानी की शिप्रापथ थाना पुलिस ने लूट की एक वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हरियाणा निवासी आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक विधि से संघर्षरत किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार और माल बरामद किया गया है. आरोपियों ने 22 मार्च, 2024 को शिप्रापथ इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक 22 मार्च को पीड़ित सोनू राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके मालिक चिराग ने स्विफ्ट डिजायर कार को लेकर नोहर से जयपुर ऑनलाइन बुकिंग करवाकर दो सवारी लेकर रवाना किया था. रास्ते में कार में बैठी सवारी आपस में बात कर रही थी. एक व्यक्ति अपना नाम सोनू दहिया बता रहा था. फिर जयपुर पहुंचने के बाद बी टू बाईपास के पास रेलवे पुल से पहले ही कार में बैठे व्यक्ति ने पीड़ित के गले में तोलिया डालकर दबा दिया और दूसरे ने तेज धार वाला हथियार दिखाकर मोबाइल और 18000 रुपए नगदी छीन ली.

पढ़ें: युवक का अपहरण कर कार लूट की वारदात का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

बदमाश पीड़ित चालक को बाहर फेंक गाड़ी छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा के निर्देशन में शिप्रा पथ थाना अधिकारी अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की. घटनास्थल और आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. चालानशुदा अपराधियों से भी पूछताछ की गई.

पढ़ें: महिला पर जानलेवा हमला और लूट के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

घटना को अंजाम देने वाले हरियाणा निवासी आरोपी सोनू कुमार दहिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथी बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. आरोपी नशा करने की आदी है. नशे की आदत की पूर्ति के लिए और महंगे शोक पूरा करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी गाड़ी किराए पर करते थे और उसके ड्राइवर के साथ रात में मारपीट करके गाड़ी रुपए और मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे. आरोपी वारदात के बाद मुख्य रास्तों को छोड़कर गलियों से होते हुए जयपुर से बाहर फरार हो जाते थे.

जयपुर. राजधानी की शिप्रापथ थाना पुलिस ने लूट की एक वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हरियाणा निवासी आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक विधि से संघर्षरत किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार और माल बरामद किया गया है. आरोपियों ने 22 मार्च, 2024 को शिप्रापथ इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक 22 मार्च को पीड़ित सोनू राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके मालिक चिराग ने स्विफ्ट डिजायर कार को लेकर नोहर से जयपुर ऑनलाइन बुकिंग करवाकर दो सवारी लेकर रवाना किया था. रास्ते में कार में बैठी सवारी आपस में बात कर रही थी. एक व्यक्ति अपना नाम सोनू दहिया बता रहा था. फिर जयपुर पहुंचने के बाद बी टू बाईपास के पास रेलवे पुल से पहले ही कार में बैठे व्यक्ति ने पीड़ित के गले में तोलिया डालकर दबा दिया और दूसरे ने तेज धार वाला हथियार दिखाकर मोबाइल और 18000 रुपए नगदी छीन ली.

पढ़ें: युवक का अपहरण कर कार लूट की वारदात का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

बदमाश पीड़ित चालक को बाहर फेंक गाड़ी छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा के निर्देशन में शिप्रा पथ थाना अधिकारी अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की. घटनास्थल और आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. चालानशुदा अपराधियों से भी पूछताछ की गई.

पढ़ें: महिला पर जानलेवा हमला और लूट के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

घटना को अंजाम देने वाले हरियाणा निवासी आरोपी सोनू कुमार दहिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथी बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. आरोपी नशा करने की आदी है. नशे की आदत की पूर्ति के लिए और महंगे शोक पूरा करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी गाड़ी किराए पर करते थे और उसके ड्राइवर के साथ रात में मारपीट करके गाड़ी रुपए और मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे. आरोपी वारदात के बाद मुख्य रास्तों को छोड़कर गलियों से होते हुए जयपुर से बाहर फरार हो जाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.