चित्तौड़गढ़. कपासन मार्ग स्थित गोकुल होम कॉलोनी में गत रात लूट की एक बड़ी वारदात हुई. बदमाश पिस्तौल की नोक पर सास-बहू को बंधक बना करीब 15 लाख रुपए से अधिक के जेवर और नकदी आदि लूट ले गए. विरोध करने पर बदमाश फायर करने से भी नहीं चूके. सूचना पर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस संबंध में बुधवार दोपहर में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया.
थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह के अनुसार गोकुलधाम कॉलोनी गणेशपुर गांव के पास ही स्थित है. जहां पर नीलम पत्नी राहुल सोनी का पीहर है. वह प्रतिदिन की भांति अपने पिता के घर गई थी और रात को लौटकर बाहर स्कूटी खड़ी कर ही रही थी कि अचानक तीन नकाबपोशों ने उसे दबोच लिया. बदमाश उसके गहने खुलाने लगे. नीलम के चिल्लाने पर उसकी सांस मकान से बाहर आ गई. ऐसे में बदमाशों ने सास को भी पकड़ लिया. तीनों बदमाशों ने सास-बहू को पिस्तौल की नोक पर रखा, लेकिन हिम्मत करते हुए नीलम ने विरोध किया.
बदमाश ने हवाई फायर कर उन्हें भयभीत कर दिया. गनीमत रही कि गोली किसी को भी नहीं लगी. बदमाश दूसरी गोली चलाने वाला था कि नीलम ने झपटा मार दिया. इससे गुस्साए बदमाशों ने दोनों सास-बहू को मारापीटा और धमकाते हुए घर में ले गए और अलमारी की चाबी लेकर करीब 22 तोला सोने के गहने, 750 ग्राम चांदी और 170000 रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर गए. जाते हुए बदमाश सास, बहू को बाथरूम में बंद कर गए, लेकिन लॉक नहीं होने के कारण दोनों बाहर आ गई. नीलम ने अपने पिता तथा पति को सूचना दी.
पिता की सूचना पर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने मौका मुआयना किया. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद बुधवार दोपहर में प्रकरण दर्ज किया गया. पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों की उम्र 25 से 30 साल थी और स्थानीय भाषा बोल रहे थे. ऐसे में उनके आसपास के होने की संभावना है. थाना प्रभारी ने बताया कि सास-बहू के बताए गए हुलिए के अनुसार स्क्रैच बनाया गया है. संदिग्ध लोगों की तलाश करने के साथ की जा रही है.