ETV Bharat / state

वीकेंड पर जाम से बेहाल हुई पहाड़ों की रानी मसूरी, दो घंटे में पूरा हुआ दो किमी का सफर - traffic jam in Mussoorie - TRAFFIC JAM IN MUSSOORIE

शनिवार को वीकेंड के चलते मसूरी में लंबा जाम लग गया था, जिस कारण पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जाम को खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को भी जमकर पसीना बहाना पड़ा.

mussoorie
जाम से बेहाल मसूरी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 11, 2024, 6:43 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू होते ही पुलिस-प्रशासन के सारे इंतजाम फेल हो जाते है. शनिवार को भी वीकेंड पर मसूरी में फिर से पर्यटकों को जाम से दो चार होना पड़ा. शनिवार सुबह से ही मसूरी में जाम लगना शुरू हो गया था. मसूरी-देहरादून रोड पर वाहन रेंगते हुए नजर आए.

शनिवार को मसूरी में लगे जाम के कारण न सिर्फ पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मसूरी के मुख्य गांधी चौराहे से लेकर पेट्रोल पंप तक लंबा जाम लगा हुआ था. हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो किमी का सफर तय करने में लोगों को करीब दो घंटे का समय लग रहा है. कई पर्यटकों का तो आधा दिन जाम में ही बीत गया.

बता दें कि पर्यटन सीजन में मसूरी के अंदर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो चार न होना पड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कई बैठक की थी और कई इंतजामों का दावा भी किया था, लेकिन ये सारे इंतजाम धराशायी हो गए. शहर में जाम लगने का बड़ा कारण सड़क किनारे टूटे पुश्ते का निर्माण कार्य और मसूरी गांधी चौक से जीरो प्वाइंट तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाइल लगाने का काम बताया जा रहा है.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मसूरी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण जाम लग गया. मसूरी गांधी चौक से कैम्पटी जाने वाला मार्ग काफी संकरा है. साथ ही इन दिनों वहां पर टाइल लगाने का काम किया जा रहा है, जो जाम लगने का मुख्य कारण है. ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मसूरी के मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

पढ़ें--

मसूरी: उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू होते ही पुलिस-प्रशासन के सारे इंतजाम फेल हो जाते है. शनिवार को भी वीकेंड पर मसूरी में फिर से पर्यटकों को जाम से दो चार होना पड़ा. शनिवार सुबह से ही मसूरी में जाम लगना शुरू हो गया था. मसूरी-देहरादून रोड पर वाहन रेंगते हुए नजर आए.

शनिवार को मसूरी में लगे जाम के कारण न सिर्फ पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मसूरी के मुख्य गांधी चौराहे से लेकर पेट्रोल पंप तक लंबा जाम लगा हुआ था. हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो किमी का सफर तय करने में लोगों को करीब दो घंटे का समय लग रहा है. कई पर्यटकों का तो आधा दिन जाम में ही बीत गया.

बता दें कि पर्यटन सीजन में मसूरी के अंदर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो चार न होना पड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कई बैठक की थी और कई इंतजामों का दावा भी किया था, लेकिन ये सारे इंतजाम धराशायी हो गए. शहर में जाम लगने का बड़ा कारण सड़क किनारे टूटे पुश्ते का निर्माण कार्य और मसूरी गांधी चौक से जीरो प्वाइंट तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाइल लगाने का काम बताया जा रहा है.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मसूरी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण जाम लग गया. मसूरी गांधी चौक से कैम्पटी जाने वाला मार्ग काफी संकरा है. साथ ही इन दिनों वहां पर टाइल लगाने का काम किया जा रहा है, जो जाम लगने का मुख्य कारण है. ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मसूरी के मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.