मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी एवं धनरूआ में बूथ पर ईवीएम की प्रदर्शनी लगाकर मतादाताओं को जागरूक बनाया जा रहा है. जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा ग्रामीण मतदाताओं को ईवीएम के प्रयोग करने के तरीके बताए जा रहे हैं, ताकि वो निर्भिक होकर अपना मत डाल सकें. जब वो मत डालने जाएं तो उन्हें विश्वास रहे कि उनका मत वहीं हुआ है जहां वह करना चाह रहे थे. ईवीएम में गड़बड़ी की बात जो अक्सर कही जाती है वो गलत है.
गांव-गांव में लगायी जा रही प्रदर्शनीः एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि जिला निर्वाचन के निर्देशा अनुसार मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय में एवं प्रदर्शनी लगाई गई. सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदाताओं को वोट डालने के प्रत्यक्ष स्वरूप दिखाया जा रहा है. अब ईवीएम मोबाइल वैन के जरिए गांव गांव में प्रदर्शनी लगाकर मतदाताओं को वोट डालने के तरीके और मॉक पोल करवा कर उन्हें वोटिंग की सारी प्रक्रियाओं से अवगत करवाया जा रहा है.
वोटरों को जागरूक बनाने का प्रयासः गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी चोरों पर चल रही है. ऐसे में वोटर लिस्ट दुरुस्त करने के बाद अब पूरा फोकस मतदाताओं की जागरूकता को लेकर है. इसके लिए अब गांव में मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपीएटी की प्रदर्शनी की जा रही है. मतदाताओं के बीच इन मशीनों का प्रयोग को समझाया गया और मॉक पोल कराया जा रहा है. यह कार्य जिला प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है. प्रत्येक गांव में किये जाएंगे. मसौढ़ी विधानसभा के मसौढ़ी एवं धनरूआ प्रखंड की विभिन्न पंचायत में मोबाइल वैन के जरिए मतदान केंद्रों तक एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम, एसडीएम के नेतृत्व में सभी कर्मचारी पदाधिकारी ने ली शपथ
इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में कार्यशाला का आयोजन, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों को किया गया जागरुक