ETV Bharat / state

एमपी में कांग्रेस क्यों कर रही दावा- 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले रिजल्ट - MP congress review meeting - MP CONGRESS REVIEW MEETING

मध्यप्रदेश कांग्रस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने दावा किया है "इस बार नतीजे चौंकाने वाले होंगे." इसके साथ ही जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

MP congress review meeting
कांग्रेस का दावा- लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले रिजल्ट होंगे (ETV BHARAT)
author img

By PTI

Published : May 20, 2024, 7:46 PM IST

भोपाल (PTI)। कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने सोमवार को दावा किया "लोकसभा चुनाव में जब वोटों की गिनती होगी तो आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे. 4 जून को नतीजे आएंगे तो सभी चौंक जाएंगे. बीजेपी भी चौंकेगी, क्योंकि बीजेपी को करारा झटका लगने वाला है. भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है. जनता के बीच विपक्षी दलों के पक्ष में अंडरकरंट है. कांग्रेस चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी और काफी सुधार करेगी."

एमपी के लोग बीजेपी की चालाकियां समझ गए

मध्यप्रदेश व असम के राजनीतिक मामलों के प्रभारी एआईसीसी महासचिव ने संवाददाताओं से कहा "लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ. मध्य प्रदेश के लोग बीजेपी की खोखली गारंटी और राजनीतिक नौटंकियों को समझ गए हैं. मध्य प्रदेश और असम के साथ ही कांग्रेस देश के बाकी हिस्सों में भी शानदार प्रदर्शन करने जा रही है." जितेंद्र सिंह ने सत्तारूढ़ भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

ALSO READ:

5 जून से अगले चुनाव की तैयारी में जुटेगी कांग्रेस, संगठन को मजबूत करने 15 जून से होगा मंथन अभियान

मध्य प्रदेश की 4 VVIP सीटों पर 4 जून को बनेगा रिकॉर्ड! सिंधिया, शिवराज, दिग्विजय या कोई और जाएगा संसद

कांग्रेस उम्मीदवारों की समीक्षा बैठक

कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा "भगवा पार्टी ने लोगों पर उसे वोट देने के लिए दबाव डाला है." वह मध्य प्रदेश में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं और नेताओं का पलायन हुआ. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी जैसे कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए. जितेंद्र सिंह ने कहा "उनकी पार्टी ने धन, बाहुबल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग सहित सभी बाधाओं के बावजूद भाजपा शासित मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ा, लेकिन अच्छा प्रदर्शन किया."

भोपाल (PTI)। कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने सोमवार को दावा किया "लोकसभा चुनाव में जब वोटों की गिनती होगी तो आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे. 4 जून को नतीजे आएंगे तो सभी चौंक जाएंगे. बीजेपी भी चौंकेगी, क्योंकि बीजेपी को करारा झटका लगने वाला है. भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है. जनता के बीच विपक्षी दलों के पक्ष में अंडरकरंट है. कांग्रेस चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी और काफी सुधार करेगी."

एमपी के लोग बीजेपी की चालाकियां समझ गए

मध्यप्रदेश व असम के राजनीतिक मामलों के प्रभारी एआईसीसी महासचिव ने संवाददाताओं से कहा "लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ. मध्य प्रदेश के लोग बीजेपी की खोखली गारंटी और राजनीतिक नौटंकियों को समझ गए हैं. मध्य प्रदेश और असम के साथ ही कांग्रेस देश के बाकी हिस्सों में भी शानदार प्रदर्शन करने जा रही है." जितेंद्र सिंह ने सत्तारूढ़ भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

ALSO READ:

5 जून से अगले चुनाव की तैयारी में जुटेगी कांग्रेस, संगठन को मजबूत करने 15 जून से होगा मंथन अभियान

मध्य प्रदेश की 4 VVIP सीटों पर 4 जून को बनेगा रिकॉर्ड! सिंधिया, शिवराज, दिग्विजय या कोई और जाएगा संसद

कांग्रेस उम्मीदवारों की समीक्षा बैठक

कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा "भगवा पार्टी ने लोगों पर उसे वोट देने के लिए दबाव डाला है." वह मध्य प्रदेश में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं और नेताओं का पलायन हुआ. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी जैसे कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए. जितेंद्र सिंह ने कहा "उनकी पार्टी ने धन, बाहुबल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग सहित सभी बाधाओं के बावजूद भाजपा शासित मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ा, लेकिन अच्छा प्रदर्शन किया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.