वाराणसी : लोकसभा चुनाव 2024 के आ रहे रुझानों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दे रहा हूं कि जमकर लड़े और अब हमारी सरकार बनने जा रही है. यूपी में जो हमने कहा था वो कर के दिखाया है. रायबरेली और अमेठी के लोगों ने गांधी परिवार पर भरोसा जताया है.
बता दें. सोनिया गांधी ने कहा था कि मैं अपना बेटा सौप रही हूं और वहां की जनता उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानती है. अजय राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है. यूपी में बड़ी बड़ी बातें की गईं, लेकिन अब चुनाव हारते हुए दिख रहे हैं. वाराणसी की लड़ाई हम लोग जीत चुके हैं. देश के प्रधानमंत्री बड़ी बड़ी बात करने वाले लोग, खुद को विश्वगुरु बताने वाले व्यक्ति को बनारस की जनता ने घेर दिया है. हमारे साथियों ने दिन रात मेहनत कर के ये नतीजा लाया है.
एग्जिट पर कसा तंज : अजय राय ने कहा कि एग्जिट पोल इनका बनाया हुआ था. सेंसेक्स में उछाल लाने के लिए ताकि ये अपना लगाया हुआ पैसा निकाल सकें, लेकिन हकीकत में एग्जिट पोल फेक था. ये हमारी बड़ी जीत है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से रायबरेली में बीजेपी प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के सामने हर स्वीकार कर ली है. उसी तरह हर जगह बीजेपी हार स्वीकार करनी पड़ेगी. शाम तक की तस्वीर में हम सरकार बनाएंगे.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत