ETV Bharat / state

ओम बिरला के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को मांगेंगे वोट, गुंजल के लिए प्रियंका के आने की चर्चा - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में जनसभा करेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के लिए प्रियंका गांधी का कोटा में रोड शो प्रस्तावित है, हालांकि कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Union Home Minister Amit Shah's rally in kota on April 20, Priyanka gandhi visit is proposed for prahlad gunjal
ओम बिरला के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को मांगेंगे वोट, गुंजल के लिए प्रियंका के आने की चर्चा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 4:27 PM IST

कोटा. कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं. यहां से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और कांग्रेस से प्रहलाद गुंजल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं का दौरा भी यहां प्रस्तावित है. यहां भारतीय जनता पार्टी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे जनसभा करेंगे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रियंका गांधी का रोड शो प्रस्तावित है, हालांकि अभी तिथि तय नहीं है. भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि यह रैली बूंदी रोड पर गणेश पाल मंदिर के नजदीक आयोजित होगी. उन्होंने इस संबंध में बैठक और जिम्मेदारियां बांटने का काम भी शुरू कर दिया है.

डोटासरा और रंधावा कर चुके हैं रैली: कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के समर्थन में आयोजित नामांकन रैली में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे थे. हालांकि, झालावाड़ में उर्मिला जैन भाया के लिए अभी तक बड़ी सभा आयोजित नहीं हुई है. उर्मिला के पति और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. खुद उर्मिला भी पूरे लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में जाकर वोट मांग रही हैं.

पढ़ें: करण सिंह उचियारड़ा का शेखावत पर बड़ा हमला, कहा- क्यों जलशक्ति मंत्री नहीं बुझा सके क्षेत्र की प्यास

प्रियंका गांधी के कोटा आने की चर्चा: कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के लिए कोटा में प्रियंका गांधी का कार्यक्रम हो सकता है. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ कि उनका रोड शो होगा या जनसभा. इस संबंध में स्थानीय स्तर पर प्लानिंग चल रही है. दूसरे चरण के मतदान के लिए 24 अप्रैल को प्रचार शाम 6 बजे थमेगा. इसके पहले ही प्रियंका गांधी की रैली हो सकती है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि प्रियंका गांधी से समय मांगा गया है.

दुष्यंत के लिए वसुंधरा मांग रही वोट: वहीं, झालावाड़ से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वोट मांग रही हैं. नामांकन के अगले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां सभा करके गए थे, उसके बाद कोई बड़ा नेता नहीं आया है.

कोटा. कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं. यहां से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और कांग्रेस से प्रहलाद गुंजल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं का दौरा भी यहां प्रस्तावित है. यहां भारतीय जनता पार्टी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे जनसभा करेंगे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रियंका गांधी का रोड शो प्रस्तावित है, हालांकि अभी तिथि तय नहीं है. भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि यह रैली बूंदी रोड पर गणेश पाल मंदिर के नजदीक आयोजित होगी. उन्होंने इस संबंध में बैठक और जिम्मेदारियां बांटने का काम भी शुरू कर दिया है.

डोटासरा और रंधावा कर चुके हैं रैली: कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के समर्थन में आयोजित नामांकन रैली में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे थे. हालांकि, झालावाड़ में उर्मिला जैन भाया के लिए अभी तक बड़ी सभा आयोजित नहीं हुई है. उर्मिला के पति और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. खुद उर्मिला भी पूरे लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में जाकर वोट मांग रही हैं.

पढ़ें: करण सिंह उचियारड़ा का शेखावत पर बड़ा हमला, कहा- क्यों जलशक्ति मंत्री नहीं बुझा सके क्षेत्र की प्यास

प्रियंका गांधी के कोटा आने की चर्चा: कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के लिए कोटा में प्रियंका गांधी का कार्यक्रम हो सकता है. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ कि उनका रोड शो होगा या जनसभा. इस संबंध में स्थानीय स्तर पर प्लानिंग चल रही है. दूसरे चरण के मतदान के लिए 24 अप्रैल को प्रचार शाम 6 बजे थमेगा. इसके पहले ही प्रियंका गांधी की रैली हो सकती है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि प्रियंका गांधी से समय मांगा गया है.

दुष्यंत के लिए वसुंधरा मांग रही वोट: वहीं, झालावाड़ से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वोट मांग रही हैं. नामांकन के अगले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां सभा करके गए थे, उसके बाद कोई बड़ा नेता नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.