रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है.अब 26 अप्रैल को प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान है. दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. अब दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. तीसरा और अंतिम चरण 7 मई को होगा.
नाम वापसी में रायपुर लोकसभा अव्वल: इस बारे में निर्वाचन आयोग की ओर से जानकारी दी गई कि, "तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नाम वापसी का 22 अप्रैल को अंतिम तारीख थी. 7 लोकसभा के 168 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. 19 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 38 उम्मीदवार हैं, जिसमें 33 पुरुष और 5 महिला शामिल हैं. नाम वापसी में रायपुर लोकसभा अव्वल नंबर पर है. यहां पर 6 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है."
जानिए कहां कितने प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन: उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलाभ साहू ने इस बारे में बताया कि, "तीसरे और अंतिम चरण में 7 मई को 7 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए 22 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तारीख थी. 8 लोकसभा क्षेत्र में 168 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. 19 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है. सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. 2 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है. रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. 2 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है. जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में 27 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. 2 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है. कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 27 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. 2 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है. बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. 5 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है. इसी तरह दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 25 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन वापस लेने वालों की संख्या 0 है. रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 38 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. 6 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है."
सुरक्षाबलों की 222 कंपनियां रहेगी तैनात: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है, जिसमें छत्तीसगढ़ के महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा शामिल है. इन सभी जगह पर सुरक्षा बलों की 222 कंपनियां तैनात की गई है. जो मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर तैनात रहेगी. दूसरे चरण में होने वाले मतदान में राजनादगांव लोकसभा और महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के 9 मतदान केन्द्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा. कांकेर लोकसभा के विधानसभा भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल में मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा. बाकी सभी मतदान केन्द्रों में मतदान का समय सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक होगा.