बारां. लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार देर रात अंता विधान सभा क्षेत्र में हंगामा हो गया. मामले को लेकर कांग्रेस कार्यक्रताओं ने भाजपा पर मारपीट का आरोप लगाया. इसके बाद पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यक्रताओं ने अंता थाने पर प्रदर्शन कर अंता विधायक कंवर लाल मीणा के खिलाफ नारेबाजी की.
अंता थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि अंता में प्रचार के दौरान कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं में बहस हो गई थी. उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए आए थे. पहले हमने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने तो हमने दोनों ओर से मुकदमे दर्ज कर लिए. कांग्रेस की तरफ से भाजपा नेता रामेश्वर खंडेलवाल, मोहित कालरा समेत 15- 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंधन का मामला दर्ज किया है, जिसमें पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया समेत अन्य लोगों का नाम है.
पढ़ें: कांग्रेसी राम के नहीं हुए तो किसी के नहीं हो सकते, आपका वोट रामराज्य की स्थापना के लिए : सीएम भजनलाल
अंता कस्बे में प्रचार प्रसार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगा दिया, जिसके बाद दोनों गुटों में बहस हो गई. बहस के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अंता थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पर धरने पर बैठ गए.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता अंता कस्बे की बरडिया बस्ती में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से भाजपा नेता रामेश्वर खंडेलवाल व मोहित कालरा समेत अन्य लोगों ने गाड़ी लगा दी. उन्होंने आशंका जताई कि इसमें विधायक कंवरलाल मीणा भी हो सकते थे. बरडिया बस्ती पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई. उसके बाद भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने कांग्रेस कार्यकर्ता अंता थाने पर पहुंचे, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने से मना कर रही थी. इसके चलते मजबूरन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अंता थाने पर धरना देना पड़ा.
यह भी पढ़ें:धौलपुर में बोले सचिन पायलट, राम मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट ने सुलझाया, बेवजह श्रेय ले रही भाजपा
तीन बजे तक चला धरना: लगभग रात को 3:00 बजे तक धरना जारी रहा. धरने में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, पूर्व विधायक निर्मला सहरिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा, राजेंद्र बंसल समेत अंता, मांगरोल, किशनगंज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.