ETV Bharat / state

ग्वालियर-चंबल लोकसभा में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी तेज, प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Cabinet Minister Prahlad Patel : एमपी में 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी का दौर जारी है. इसी सिलसिले में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर निशाना साधा.

lok sabha election 2024
'राय शुमारी सामान्य प्रक्रिया'
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 10:55 PM IST

ग्वालियर-चंबल लोकसभा में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी तेज

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी का दौर जारी है. इसी सिलसिले में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल सोमवार रात ग्वालियर पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से ग्वालियर लोकसभा को लेकर चर्चा की साथ ही राहुल गांधी की यात्रा पर भी निशाना साधा.

अमित शाह के दौरे के बाद हलचल तेज

लोकसभा का दौर शुरू होते ही बीजेपी पूरी तरह ऐक्टिव हो चुकी है, खासकर ग्वालियर चंबल अंचल में रविवार को आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद रायशुमारी को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. सभी लोकसभाओं में प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी के लिए अलग अलग मंत्रियों को लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के बीच जाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी के तहत कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी ग्वालियर पहुंचे थे.

'राय शुमारी सामान्य प्रक्रिया'

मंत्री प्रहलाद पटेल ने लोकसभा प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी नेताओं से राय शुमारी की. मीडिया से चर्चा में उन्होंने इसे पार्टी की सामान्य लोकतांत्रिक व्यवस्था बताया. उनका कहना है कि राय शुमारी करना पार्टी की एक सामान्य प्रक्रिया है. ये सब अनुशासन में होता है.

ये भी पढ़ें:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महाकाल मंदिर जाएंगे राहुल, बीजेपी बोली भगवान भी अब नहीं करेंगे भला

राहुल गांधी की यात्रा से पहले ग्वालियर चम्बल में BJP के चाणक्य, अमित शाह के इस दौरे के आखिर क्या हैं मायने

कमलनाथ ने तोड़ी चुप्पी, राहुल गांधी को बताया अपना नेता, न्याय यात्रा में होंगे शामिल

राहुल गांधी पर कसा तंज

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी प्रहलाद पटेल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "लक्ष्यहीन कोई भी रास्ता कोई तय करे, तो वह परिणामदायी नहीं होता है. मन में राजनीतिक स्वार्थ सिर्फ हो, वह अगर वैसे कोई पैदल यात्रा करते तो शायद कोई परिणाम जरूर मिलता. लेकिन मुझे नहीं लगता, क्योंकि अपरिपक्वता के साथ गैर जिम्मेदारी के साथ, इतने राजनीतिक कद के साथ कोई टिप्पणी करता है,तो समाज उसे स्वीकार नहीं करता है."

ग्वालियर-चंबल लोकसभा में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी तेज

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी का दौर जारी है. इसी सिलसिले में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल सोमवार रात ग्वालियर पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से ग्वालियर लोकसभा को लेकर चर्चा की साथ ही राहुल गांधी की यात्रा पर भी निशाना साधा.

अमित शाह के दौरे के बाद हलचल तेज

लोकसभा का दौर शुरू होते ही बीजेपी पूरी तरह ऐक्टिव हो चुकी है, खासकर ग्वालियर चंबल अंचल में रविवार को आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद रायशुमारी को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. सभी लोकसभाओं में प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी के लिए अलग अलग मंत्रियों को लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के बीच जाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी के तहत कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी ग्वालियर पहुंचे थे.

'राय शुमारी सामान्य प्रक्रिया'

मंत्री प्रहलाद पटेल ने लोकसभा प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी नेताओं से राय शुमारी की. मीडिया से चर्चा में उन्होंने इसे पार्टी की सामान्य लोकतांत्रिक व्यवस्था बताया. उनका कहना है कि राय शुमारी करना पार्टी की एक सामान्य प्रक्रिया है. ये सब अनुशासन में होता है.

ये भी पढ़ें:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महाकाल मंदिर जाएंगे राहुल, बीजेपी बोली भगवान भी अब नहीं करेंगे भला

राहुल गांधी की यात्रा से पहले ग्वालियर चम्बल में BJP के चाणक्य, अमित शाह के इस दौरे के आखिर क्या हैं मायने

कमलनाथ ने तोड़ी चुप्पी, राहुल गांधी को बताया अपना नेता, न्याय यात्रा में होंगे शामिल

राहुल गांधी पर कसा तंज

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी प्रहलाद पटेल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "लक्ष्यहीन कोई भी रास्ता कोई तय करे, तो वह परिणामदायी नहीं होता है. मन में राजनीतिक स्वार्थ सिर्फ हो, वह अगर वैसे कोई पैदल यात्रा करते तो शायद कोई परिणाम जरूर मिलता. लेकिन मुझे नहीं लगता, क्योंकि अपरिपक्वता के साथ गैर जिम्मेदारी के साथ, इतने राजनीतिक कद के साथ कोई टिप्पणी करता है,तो समाज उसे स्वीकार नहीं करता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.