जगदलपुर: सभी सियासी दल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ हैं. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होना है. इस सीट पर कांग्रेस के अलावा सभी सियासी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस बीच शुक्रवार को 4 अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. इनमें बीजेपी, बसपा, सीपीआई सहित निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.
बस्तर सीट पर जीत कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती: दरअसल, बस्तर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जीत हासिल की थी. दीपक बैज को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. यही कारण है कि इस सीट पर अब कांग्रेस के लिए जीत हासिल आसान नहीं है. शायद इसलिए अब तक कांग्रेस इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. वहीं, बीजेपी ने इस सीट से महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने आयतु राम मंडावी को टिकट दिया है. सीपीआई ने फुलसिंग कचलाम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सुंदर बघेल निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इन चारों ने शुक्रवार को नामांकन फॉर्म खरीदा है.
बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी हुई. 27 मार्च को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी. 30 मार्च को नाम वापसी की तिथि है. 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होगा. 4 जून को मतगणना होगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस सीट पर पहले ही चुनाव संपन्न कराया जा रहा है. इस सीट पर सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं.