ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में पुलिस और CRPF का फ्लैग मार्च, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम - loksabha election 2024

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर ना सिर्फ राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं, बल्कि सुरक्षाकर्मी भी चुनाव की तैयारियों में जोरो-शोरो से जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को चंडीगढ़ में CRPF और पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करते हुए फ्लैग मार्च निकाला.

Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 4, 2024, 11:01 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) ने कालका व पिंजौर क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान व आदर्श आचार संहिता को देखते हुए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. ताकि चुनाव के दौरान कोई अमानवीय घटना ना हो.

आठ इंटरस्टेट बॉर्डर नाके पर अलर्ट: पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिले से लगते 8 इंटर स्टेट बॉर्डर नाके पर पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया. साथ ही नाकों के दौरान हर व्यक्ति और वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए. लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाएगी. इसको लेकर तमाम इंतजाम अभी से किए जा रहे हैं.

फ्लैग मार्च में शामिल रहे अधिकारी: गुरुवार को निकाले गए फ्लैग मार्च को एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा, कालका एसडीएम लक्षित सरीन, थाना प्रभारी पिंजौर सोमबीर सिंह ढाका और थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व में निकाला गया. इस दौरान एसीपी कालका जोगिन्दर शर्मा ने शस्त्र धारकों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी अपने-अपने शस्त्र सबंधित पुलिस थाना में जमा करवाएं. कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा शस्त्र जमा नहीं करवाया गया है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) ने कालका व पिंजौर क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान व आदर्श आचार संहिता को देखते हुए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. ताकि चुनाव के दौरान कोई अमानवीय घटना ना हो.

आठ इंटरस्टेट बॉर्डर नाके पर अलर्ट: पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिले से लगते 8 इंटर स्टेट बॉर्डर नाके पर पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया. साथ ही नाकों के दौरान हर व्यक्ति और वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए. लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाएगी. इसको लेकर तमाम इंतजाम अभी से किए जा रहे हैं.

फ्लैग मार्च में शामिल रहे अधिकारी: गुरुवार को निकाले गए फ्लैग मार्च को एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा, कालका एसडीएम लक्षित सरीन, थाना प्रभारी पिंजौर सोमबीर सिंह ढाका और थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व में निकाला गया. इस दौरान एसीपी कालका जोगिन्दर शर्मा ने शस्त्र धारकों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी अपने-अपने शस्त्र सबंधित पुलिस थाना में जमा करवाएं. कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा शस्त्र जमा नहीं करवाया गया है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का वो लोकसभा चुनाव जब एक सीट पर भिड़ गये बंसीलाल के 2 बेटे, छोटे ने बड़े को दी पटखनी - Election Fight In Bansi Lal Two Son

ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ऑपरेशन आक्रमण-8: बदमाशों पर एक्शन, 1403 टीमों की रेड, 505 FIR दर्ज, 982 आरोपी गिरफ्तार - Haryana Police Operation Attack 8

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.