बिलासपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के बेलतरा विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. सीएम साय ने कहा कि "प्रदेश की 11 सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा. ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी." साय ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि, "36 वादा करने वाली कांग्रेस की सरकार, एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई. "
कांग्रेस की दोहरी नीति समझ गई है जनता: बेलतरा में चुनावी सभा के दौरान सीएम साय ने कहा कि, "कांग्रेस की जब जीत होती है, तो वह खुशी मनाते हैं और जनता के जनाधार मिलने की बात कहते हैं. वहीं, जब हार होती है तो ईवीएम खराब होने की बात कहते हैं. कांग्रेस का दोहरा चेहरा और दोहरी नीति जनता समझ गई है. जनता अब उन्हें सबक सिखाने को तैयार है. आने वाले 7 मई को मतदान में जनता बढ़-चढ़कर भाजपा को वोट करेगी और एक बार फिर प्रदेश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.
कांग्रेस राज में गुंडाराज था. पूरी सरकार भ्रष्ट थी और उनके लिए काम करने वाले अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त थे. रेत में भ्रष्टाचार, शराब में भ्रष्टाचार, कोयला में भ्रष्टाचार जैसे हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार किए हैं. उनका साथ देने वाले भ्रष्ट अधिकारी आज जेल में हैं. कल तक, जो अधिकारी गड्ढे में सोते थे. आज उन्हें जेल की जमीन में सोना पड़ रहा है. जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार करेगा. उसका यही हश्र होगा. पूर्ववर्ती सरकार ने इतना भ्रष्टाचार किया है कि गोबर तक बेच दिए हैं.-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
बिलासपुर में सीएम साय बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कई अलग-अलग दलों की लगभग 1500 कार्यकर्ताओं को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य करने की अपील किए. इस दौरान साय ने प्रदेश की 11 सीटों पर कांग्रेस को हराने का दावा किया.