भीलवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण के आधार पर राजनीति करती है. कांग्रेस ने तो भगवान श्रीराम को काल्पनिक तक बता दिया था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पेपर लीक पर कार्रवाई कर रही है. युवाओं के सपने को हम कभी कम नहीं होने देंगे, चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो, अब वह सलाखों के पीछे होगा.
मुख्यमंत्री शर्मा गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल की नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे. इस सभा का आयोजन शहर के आजाद चौक में हुआ था. सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य में हमारी सरकार हो, हम जो भी वादा करते हैं. उस वादे को पूरा करते हैं. पीएम मोदी के ऊपर पूरे देश की जनता का भरोसा है, क्योंकि मोदी जो कहते हैं, वे करके दिखाते हैं. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो भगवान राम को काल्पनिक बता दिया था. उन्होंने राम मंदिर का निमंत्रण भी ठुकरा दिया. सीएम ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर से तो राम निकल गया है.
शर्मा ने पेपर लीक प्रकरण में कहा कि जिन्होंने युवाओं के सपने को तोड़ने का काम किया है, उन पर कठोर कार्रवाई की जा रही है.उनको हम चैन से नहीं बैठने देंगे, चाहे वह कितना ही बड़ा आदमी क्यों ना हो, वह सलाखों के पीछे जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ व लूट पर विश्वास करते हैं. कांग्रेस इस देश में भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण के आधार पर राजनीति करने वाली पार्टी है.
यह भी पढ़ें: गौरव वल्लभ ने कांग्रेस को बोला गुडबाय, पार्टी छोड़ने की गिनाई ये वजहें
सीएम की मौजूदगी में हुई भाजपा के बागियों की वापसी: भीलवाड़ा शहर से विधायक अशोक कोठारी ने सीएम की मौजूदगी भाजपा को समर्थन दिया.प्रदेश से सहप्रभारी विजया राहटकर ने विधायक कोठारी को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. इसी प्रकार भाजपा से बागी पूर्व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली,नगर परिषद के उपसभापति रामनाथ योगी, पूर्व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड और कन्हैयालाल स्वर्णकार की भी भाजपा में वापसी हुई.