ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज पंजाब के दौरे पर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार - Loksabha Election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज यानी सोमवार को पंजाब के दौरे पर रहेंगे. एक दिवसीय दौरे पर सीएम भजनलाल पंजाब के फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में अलग अलग जनसभा करेंगे.

पंजाब दौरे पर सीएम
पंजाब दौरे पर सीएम (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 8:36 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव अंतिम चरण की तरफ है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के साथ अन्य राजनीतिक दलों ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अलग-अलग राज्यों में बाहरी नेताओं की जनसभाएं कराकर चुनाव माहौल खड़ा करने की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी आज पंजाब में जनसभा करेंगे. भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर पंजाब रहेंगे. इस दौरान वो फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में अलग-अलग जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 09:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट से भटिंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. सुबह 11:00 बजे फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में भाववाला फोकल प्वाइंट, बल्लुआना में जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:20 से 01:00 बजे फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में अरोर वंश धर्मशाला, अबोहर में जनसभा करेंगे. फिर दोपहर 1:40 भटिंडा एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें: रंधावा के समर्थन में जूली ने किया प्रचार, कहा- किसान व युवा भाजपा सरकार को घुटनों पर लाने को तैयार

60 ज्यादा जनसभा और रैलियां : बता दें की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने की बात से लगातार अलग-अलग राज्यों में चुनावी प्रचार कर रहे हैं. भजन लाल शर्मा ने पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, सहित करीब 12 राज्यों में अब तक 60 से ज्यादा जनसभा, रैली और प्रवासी संवाद कार्यक्रम किए हैं.

जयपुर. लोकसभा चुनाव अंतिम चरण की तरफ है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के साथ अन्य राजनीतिक दलों ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अलग-अलग राज्यों में बाहरी नेताओं की जनसभाएं कराकर चुनाव माहौल खड़ा करने की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी आज पंजाब में जनसभा करेंगे. भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर पंजाब रहेंगे. इस दौरान वो फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में अलग-अलग जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 09:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट से भटिंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. सुबह 11:00 बजे फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में भाववाला फोकल प्वाइंट, बल्लुआना में जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:20 से 01:00 बजे फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में अरोर वंश धर्मशाला, अबोहर में जनसभा करेंगे. फिर दोपहर 1:40 भटिंडा एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें: रंधावा के समर्थन में जूली ने किया प्रचार, कहा- किसान व युवा भाजपा सरकार को घुटनों पर लाने को तैयार

60 ज्यादा जनसभा और रैलियां : बता दें की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने की बात से लगातार अलग-अलग राज्यों में चुनावी प्रचार कर रहे हैं. भजन लाल शर्मा ने पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, सहित करीब 12 राज्यों में अब तक 60 से ज्यादा जनसभा, रैली और प्रवासी संवाद कार्यक्रम किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.