दमोह। मध्यप्रदेश में भी बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है. इस टारगेट तक पहुंचने के लिए बीजेपी समाज के सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ने के लिए काम कर रही है. हरेक वर्ग को पार्टी की योजनाओं से अवगत कराने के लिए बीजेपी आम जनता के बीच जाएगी. इसके साथ ही आम जनता से विभिन्न मसलों पर सुझाव मांगे जाएंगे. इन्हीं सुझावों के आधार पर भाजपा की भविष्य की योजनाएं तैयार होंगी.
विकसित भारत की परिकल्पना होगी साकार
बीजेपी के दमोह विधायक व लोकसभा संकल्प समिति के संयोजक जयंत मलैया ने प्रेस वार्ता में बताया कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए पार्टी लगातार लोगों के बीच जा रही है. मलैया कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों से देश विकास की नई ऊंचाई को छू रहा है. 2024 के बाद विकसित भारत कैसा हो, इस पर जनता की राय जानने के लिए संकल्प पत्र अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसके माध्यम से युवा, मजदूर, किसान, खिलाड़ी, अधिवक्ताओं, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, व्यापारी, महिलाओं के बीच जाकर सुझाव लिए जाएंगे.
ALSO READ: ग्वालियर सीट से भारत सिंह कुशवाह पर BJP का भरोसा, बोले-मोदी का विजन जानती है जनता 6 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट, सिंधिया और शिवराज को टक्कर दे सकते हैं ये चेहरे |
जनता के सुझाव के आधार पर बनेंगी योजनाएं
जनता द्वारा दिए गए सुझावों की आधार पर ही भविष्य की योजनाएं तैयार की जाएंगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा धरातल पर लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पत्र संकलन के लिए नमो एप पत्र, पेटी और एलईडी चलित वाहन भ्रमण एवं नुक्कड़ सभाओं के साथ और बेहतर सुझाव एकत्रित किए जाएंगे. यह अभियान 4 मार्च से 14 मार्च तक चलाया जाएगा. 10 वर्षों के कार्यों के विषयों पर भी चर्चा करते हुए प्राप्त सुझाव केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे.