ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली बोले- मोदी के हाथों में देश सुरक्षित तो विश्वेंद्र सिंह ने कहा- लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष की जरूरत - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

भरतपुर संसदीय सीट से आम जन मतदान के लिए कतार में लगे हैं. वहीं, भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर मतदान किया. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सक्षम विपक्ष जरूरी है. इधर, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित रहेगा.

BJP candidate Ramswaroop Koli voted in bharatpur said - The country is safe in the hands of narendra modi
मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली बोले- मोदी के हाथों में देश सुरक्षित
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 4:06 PM IST

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली बोले- मोदी के हाथों में देश सुरक्षित

भरतपुर. लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान के तहत शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक भरतपुर में 31.08 प्रतिशत मतदान हो गया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली, कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी मतदान किया. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी कोली ने कहा कि भाजपा के हाथों में देश सुरक्षित है. वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में संतुलन जरूरी है और इसके लिए मजबूत विपक्ष होना बहुत जरूरी है.

भाजपा प्रत्याशी कोली ने भुसावर क्षेत्र स्थित रमेश स्वामी उच्च माध्यमिक विद्यालय, टूंडा में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 'मैंने सपरिवार मतदान किया है. मैं चाहता हूं कि हमारा देश विकासशील और सुरक्षित रहे. हमारा देश नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित रहेगा'.

पढ़ें: प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, चूरू के गांव रामपुरा में कांग्रेस बूथ एजेंट से मारपीट

वहीं, कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विश्वेंद्र सिंह ने शहर के पक्का बाग स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित रूप से उनकी जीत होगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भी संतुलन बहुत जरूरी है. इस समय लोकतंत्र संतुलित नहीं है. यह संतुलित तभी बन सकता है, जब विपक्ष मजबूत हो. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने कठूमर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समूची पहुंचकर मतदान किया.

दोपहर 1 बजे तक 31.08 प्रतिशत मतदान: भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 31.08 प्रतिशत मतदान हो गया. सबसे ज्यादा नगर में 36.92 प्रतिशत, कठूमर में 35 प्रतिशत, कामां में 34.6 प्रतिशत, भरतपुर में 33.84 प्रतिशत, नदबई में 30.07 प्रतिशत, डीग कुम्हेर में 27.63 प्रतिशत, वैर 27.02 प्रतिशत और बयाना में 24.36 प्रतिशत मतदान हुआ.

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली बोले- मोदी के हाथों में देश सुरक्षित

भरतपुर. लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान के तहत शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक भरतपुर में 31.08 प्रतिशत मतदान हो गया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली, कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी मतदान किया. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी कोली ने कहा कि भाजपा के हाथों में देश सुरक्षित है. वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में संतुलन जरूरी है और इसके लिए मजबूत विपक्ष होना बहुत जरूरी है.

भाजपा प्रत्याशी कोली ने भुसावर क्षेत्र स्थित रमेश स्वामी उच्च माध्यमिक विद्यालय, टूंडा में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 'मैंने सपरिवार मतदान किया है. मैं चाहता हूं कि हमारा देश विकासशील और सुरक्षित रहे. हमारा देश नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित रहेगा'.

पढ़ें: प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, चूरू के गांव रामपुरा में कांग्रेस बूथ एजेंट से मारपीट

वहीं, कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विश्वेंद्र सिंह ने शहर के पक्का बाग स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित रूप से उनकी जीत होगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भी संतुलन बहुत जरूरी है. इस समय लोकतंत्र संतुलित नहीं है. यह संतुलित तभी बन सकता है, जब विपक्ष मजबूत हो. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने कठूमर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समूची पहुंचकर मतदान किया.

दोपहर 1 बजे तक 31.08 प्रतिशत मतदान: भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 31.08 प्रतिशत मतदान हो गया. सबसे ज्यादा नगर में 36.92 प्रतिशत, कठूमर में 35 प्रतिशत, कामां में 34.6 प्रतिशत, भरतपुर में 33.84 प्रतिशत, नदबई में 30.07 प्रतिशत, डीग कुम्हेर में 27.63 प्रतिशत, वैर 27.02 प्रतिशत और बयाना में 24.36 प्रतिशत मतदान हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.