ETV Bharat / state

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उम्मीदवार उदित राज सुनीता केजरीवाल से मिले, बोले- संकट की घड़ी में हम सब साथ हैं - UditRaj met Sunita kejriwal

Udit Raj met Sunita kejriwal: दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डा. उदित राज ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब साथ हैं.

उदित राज
उदित राज
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 2, 2024, 1:15 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर पश्चिम (north west Delhi) दिल्ली से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी डा.उदित राज ने गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और हालचाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव पर भी चर्चा की. बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने भी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी.

दिल्ली में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. दिल्ली में सात सीट में से चार सीट पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डा. उदित राज को टिकट दिया है. डा. उदित राज ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनकी जगह चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाल ली है.

डा. उदित राज ने हाल चाल लेने के साथ सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के दौरान चुनाव पर भी चर्चा की. डा. उदित राज ने जानकारी साझा की है कि ''सुनीता केजरीवाल से उनके निवास पर मिला. अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. जो सर्वविदित है और उनका हालचाल जाना. लोकतंत्र की हत्या हो रही है और जनता पर भरोसा है कि तानाशाह को इस चुनाव में उखाड़ फेंकेगे.

बता दें कि बुधवार को उत्तर पूर्वी (north east delhi) दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा था कि उन्होंने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी. कोई औपचारिक मुलाकात नहीं थी. मुसीबत की इस घड़ी में हम सब एक हैं और तानाशाह सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- कन्हैया ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, कहा- इस तानाशाही के खिलाफ हम सब मिलकर लड़ेंगे - Lok Sabha Election 2024

नई दिल्लीः उत्तर पश्चिम (north west Delhi) दिल्ली से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी डा.उदित राज ने गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और हालचाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव पर भी चर्चा की. बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने भी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी.

दिल्ली में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. दिल्ली में सात सीट में से चार सीट पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डा. उदित राज को टिकट दिया है. डा. उदित राज ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनकी जगह चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाल ली है.

डा. उदित राज ने हाल चाल लेने के साथ सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के दौरान चुनाव पर भी चर्चा की. डा. उदित राज ने जानकारी साझा की है कि ''सुनीता केजरीवाल से उनके निवास पर मिला. अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. जो सर्वविदित है और उनका हालचाल जाना. लोकतंत्र की हत्या हो रही है और जनता पर भरोसा है कि तानाशाह को इस चुनाव में उखाड़ फेंकेगे.

बता दें कि बुधवार को उत्तर पूर्वी (north east delhi) दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा था कि उन्होंने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी. कोई औपचारिक मुलाकात नहीं थी. मुसीबत की इस घड़ी में हम सब एक हैं और तानाशाह सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- कन्हैया ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, कहा- इस तानाशाही के खिलाफ हम सब मिलकर लड़ेंगे - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.