फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके कस्बा कायमगंज में सलमान खुर्शीद की भतीजी और सपा नेता मारिया आलम का भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया गया कि मारिया आलम ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते समय कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सामने मौजूदा हालात में वोट जिहाद जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की मीटिंग में शामिल होने वाले मुसलमान का हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए. मारिया के इस बयान के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिया हो गया है और मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.
एसपी विकास कुमार ने बताया कि मारिया आलम सपा से संबंध रखती हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह धर्म के आधार पर वोट मांगने का प्रयास करती प्रतीत हो रही है. यह आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है. उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट के द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर आईपीसी और लोक प्रतिनिधित्व के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विवेचना में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है.
बता दें कि चुनाव आचार संहिता लागू होते ही सभी दलों के नेताओं और प्रत्याशियों पर तमाम पाबंदियां लागू हो जाती है. इनमें मतदाताओं को भड़काना, धार्मिक आधार पर भाषण देकर वोट जुटाना आदि पर पाबंदी रहती है. इनका उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती है.