ETV Bharat / state

सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम के बयान पर मचा बवाल, पुलिस जांच में जुटी - Maria Alam Kha Salman Khurshid - MARIA ALAM KHA SALMAN KHURSHID

फर्रुखाबाद में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य के समर्थन में जनसभा के दौरान सलमान खुर्शीद की भतीजी और सपा नेता मारिया आलम (MARIA ALAM KHA SALMAN KHURSHID) का बयान भड़काऊ श्रेणी में आ गया है. इसके बाद आईपीसी और लोक प्रतिनिधित्व के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 8:04 AM IST

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके कस्बा कायमगंज में सलमान खुर्शीद की भतीजी और सपा नेता मारिया आलम का भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया गया कि मारिया आलम ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते समय कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सामने मौजूदा हालात में वोट जिहाद जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की मीटिंग में शामिल होने वाले मुसलमान का हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए. मारिया के इस बयान के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिया हो गया है और मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

एसपी विकास कुमार ने बताया कि मारिया आलम सपा से संबंध रखती हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह धर्म के आधार पर वोट मांगने का प्रयास करती प्रतीत हो रही है. यह आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है. उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट के द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर आईपीसी और लोक प्रतिनिधित्व के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विवेचना में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है.

बता दें कि चुनाव आचार संहिता लागू होते ही सभी दलों के नेताओं और प्रत्याशियों पर तमाम पाबंदियां लागू हो जाती है. इनमें मतदाताओं को भड़काना, धार्मिक आधार पर भाषण देकर वोट जुटाना आदि पर पाबंदी रहती है. इनका उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती है.

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके कस्बा कायमगंज में सलमान खुर्शीद की भतीजी और सपा नेता मारिया आलम का भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया गया कि मारिया आलम ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते समय कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सामने मौजूदा हालात में वोट जिहाद जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की मीटिंग में शामिल होने वाले मुसलमान का हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए. मारिया के इस बयान के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिया हो गया है और मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

एसपी विकास कुमार ने बताया कि मारिया आलम सपा से संबंध रखती हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह धर्म के आधार पर वोट मांगने का प्रयास करती प्रतीत हो रही है. यह आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है. उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट के द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर आईपीसी और लोक प्रतिनिधित्व के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विवेचना में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है.

बता दें कि चुनाव आचार संहिता लागू होते ही सभी दलों के नेताओं और प्रत्याशियों पर तमाम पाबंदियां लागू हो जाती है. इनमें मतदाताओं को भड़काना, धार्मिक आधार पर भाषण देकर वोट जुटाना आदि पर पाबंदी रहती है. इनका उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती है.

यह भी पढ़ें : कई पार्टियों ने भाजपा के समर्थन का किया ऐलान, भूपेन्द्र चौधरी बोले- विकास के एजेंडे को लेकर हैं जनता के बीच - लोकसभा चुनाव 2024

यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्री के पास नहीं है कार, पर दो-दो 'बंदूक' जरूर रखते हैं राजनाथ सिंह, 5 साल में बढ़ी 40 फीसदी संपत्ति - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.