ETV Bharat / state

सीपी जोशी बोले- कई बार परिणाम अनुकूल नहीं होते, इंद्रेश और किरोड़ी पर साधी चुप्पी - Lok Sabha Results 2024

Rajasthan Election 2024 Results, लोकसभा चुनाव में राजस्थान के परिणाम पर पहली बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मीडिया के सामने आए. शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि कई बार फैसलों के परिणाम अनुकूल नहीं आते, लेकिन जो भी हुआ उसकी समीक्षा होगी और आकलन भी.

CP Joshi
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 4:38 PM IST

सीपी जोशी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान ने पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी शीर्ष नेतृत्व को निराश किया. जहां एक ओर भाजपा मिशन 25 के लक्ष्य को लेकर चल रही थी, वहीं दूसरी ओर पार्टी को मात्र 14 सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा. अब बीजेपी में परिणाओं पर रिपोर्ट तैयार हो रही है. इस बीच पहली बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान की परफॉर्मेंस को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया. जोशी ने माना कि कई कुछ निर्णय ऐसे होते हैं जिनका परिणाम अनुकूल नहीं आता, लेकिन जो भी हुआ उसका आकलन होगा और समीक्षा भी होगी. इस दौरान जोशी इंद्रेश कुमार और किरोड़ीलाल मीणा को लेकर पूछे गए सवालों पर जवाब देने से बचते नजर आए.

परिणामों की समीक्षा होगी : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सबसे पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया, इसके लिए उनको बधाई और शुभकामना. इसके साथ, पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में राजस्थान से चार सांसदों को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया, उसके लिए भी प्रधानमंत्री का आभार. जहां तक सीटों का सवाल है, निश्चित रूप से कई बार हर निर्णय, हर काम और हर फैसले अपने अनुकूल नहीं होते. जो हुआ है, उनका आकलन भी होगा, समीक्षा भी और उसके बाद जो सारी चीजें सामने आएंगी, उसी के आधार पर आगे के निर्णय और जवाबदेही तय होगी.

पढ़ें : इंद्रेश कुमार बोले-अहंकार के कारण 'राम' ने भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं दिया, बीजेपी विधायक ने कहा-पार्टी करेगी विचार - BJP MLA on Indresh kumar statement

इंद्रेश और किरोड़ी पर खमोशी : उधर आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के भाजपा के लोकसभा चुनाव में अकेले बहुमत नहीं ला पाने को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर सीपी जोशी बचते नजर आए. जोशी ने कहा कि किसने क्या काम किया, किसने क्या कहा, उसको मैंने देखा नहीं. सुनने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा.

वहीं, किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बयान पर जोशी ने कहा कि मीडिया उनके क्यों पीछे पड़ा है. किरोड़ीलाल मीणा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनसे बैठकर बातचीत करेंगे. जोशी ने पार्टी मुख्यालय पर शुरू हुई जनसुनवाई में मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर कहा कि अभी सिर्फ पार्टी पदाधिकारियों की तरफ से जनसुनवाई शुरू की गई है. पहले से ही स्पष्ट था कि अभी सिर्फ पार्टी के पदाधिकारी ही जनसुनवाई करेंगे और रही बात मंत्रियों की तो जल्द मंत्री भी इसमें शामिल होंगे.

सीपी जोशी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान ने पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी शीर्ष नेतृत्व को निराश किया. जहां एक ओर भाजपा मिशन 25 के लक्ष्य को लेकर चल रही थी, वहीं दूसरी ओर पार्टी को मात्र 14 सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा. अब बीजेपी में परिणाओं पर रिपोर्ट तैयार हो रही है. इस बीच पहली बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान की परफॉर्मेंस को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया. जोशी ने माना कि कई कुछ निर्णय ऐसे होते हैं जिनका परिणाम अनुकूल नहीं आता, लेकिन जो भी हुआ उसका आकलन होगा और समीक्षा भी होगी. इस दौरान जोशी इंद्रेश कुमार और किरोड़ीलाल मीणा को लेकर पूछे गए सवालों पर जवाब देने से बचते नजर आए.

परिणामों की समीक्षा होगी : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सबसे पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया, इसके लिए उनको बधाई और शुभकामना. इसके साथ, पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में राजस्थान से चार सांसदों को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया, उसके लिए भी प्रधानमंत्री का आभार. जहां तक सीटों का सवाल है, निश्चित रूप से कई बार हर निर्णय, हर काम और हर फैसले अपने अनुकूल नहीं होते. जो हुआ है, उनका आकलन भी होगा, समीक्षा भी और उसके बाद जो सारी चीजें सामने आएंगी, उसी के आधार पर आगे के निर्णय और जवाबदेही तय होगी.

पढ़ें : इंद्रेश कुमार बोले-अहंकार के कारण 'राम' ने भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं दिया, बीजेपी विधायक ने कहा-पार्टी करेगी विचार - BJP MLA on Indresh kumar statement

इंद्रेश और किरोड़ी पर खमोशी : उधर आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के भाजपा के लोकसभा चुनाव में अकेले बहुमत नहीं ला पाने को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर सीपी जोशी बचते नजर आए. जोशी ने कहा कि किसने क्या काम किया, किसने क्या कहा, उसको मैंने देखा नहीं. सुनने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा.

वहीं, किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बयान पर जोशी ने कहा कि मीडिया उनके क्यों पीछे पड़ा है. किरोड़ीलाल मीणा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनसे बैठकर बातचीत करेंगे. जोशी ने पार्टी मुख्यालय पर शुरू हुई जनसुनवाई में मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर कहा कि अभी सिर्फ पार्टी पदाधिकारियों की तरफ से जनसुनवाई शुरू की गई है. पहले से ही स्पष्ट था कि अभी सिर्फ पार्टी के पदाधिकारी ही जनसुनवाई करेंगे और रही बात मंत्रियों की तो जल्द मंत्री भी इसमें शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.