ETV Bharat / state

इंदौर सीट पर दो रिकॉर्ड, शंकर लालवानी 10 लाख वोटों से जीते, रतलाम-मंदसौर में बीजेपी आगे - indore ujjain ratlam Results - INDORE UJJAIN RATLAM RESULTS

Lok Sabha madhya Pradesh Election Results Live Updates 2024: देश व मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी हो रहे हैं मंगलवार 4 जून को मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों के परिणाम सुबह 8 बजे से आने शुरू हो गई है. मालवा निमाड़ की सभी 8 लोकसभा सीटों के लाइव परिणाम देखने के लिए ETV Bharat के साथ बने रहिये.

MALWA NIMAR WINNER LIST
मालवा निमाड़ की 8 सीटों की मतगणना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 2:57 PM IST

MALWA NIMAR WINNER LIST
मालवा निमाड़ की सीट पर कौन आगे कौन पीछे (ETV Bharat Graphics)
  1. कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान.
  2. आम चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश की जोड़ी को मिला यात्राओं के दौरान गांव-गांव भटकने और मेहनत करने का परिणाम.
  3. छिंदवाड़ा की जीत को बताया कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम
  4. इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी और नोटा ने रिकॉर्ड बनाया
  5. इंदौर लोकसभा सीट में शंकर लालवानी करीब 10 लाख वोटों से जीते.
  6. वहीं इंदौर में नोटा को 2 लाख के करीब वोट मिले.
  7. इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी की जीत तय.
  8. करीब 10 राउंड की वोटिंग बाकी, लेकिन जीत का अंतर 8 लाख से ज्यादा
  9. नोटा को मिले 1लाख 51 हजार 006
  10. इंदौर में 23वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी और नोटा दोनों रिकॉर्ड की ओर
  11. शंकर लालवानी को 7 लाख 41 हजार 586 वोट मिले.
  12. जबकि नोटा को 1 लाख 35 हजार 095
  13. इंदौर सीट पर शंकर लालवानी ने 6 लाख वोटों की लीड बनाई.
  14. शंकर लालवानी बड़े रिकॉर्ड की ओर
  15. इंदौर में शंकर लालवानी 5 लाख 80 हजार वोटों से आगे
  16. इंदौर में नोटा को 108408 वोट मिला
  17. शंकर लालवानी 5 लाख 37 हजार 37 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  18. इंदौर सीट से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी 3 लाख 98 हजार वोटों से आगे
  19. देश में नोटा के पक्ष में सर्वाधिक वोट अब इंदौर के नाम.
  20. 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के गोपालगंज में मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में 51607 वोट दिए थे.
  21. अब इंदौर में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी और नोटा के बीच जारी प्रतिस्पर्धा के बीच आठवें राउंड में इंदौर के मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में 63586 वोट दिए हैं. जो अब तक के मतदान रिकॉर्ड में सर्वाधिक बताए गए हैं.
  22. धार महु लोकसभा संसदीय क्षेत्र से
  23. भाजपा 69,312 वोट से आगे
  24. सावेत्री ठाकुर 2,17,597
  25. कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल 1,48,285
  26. इंदौर सातवां राउंड
  27. शंकर लालवानी 351307
  28. नोटा 59463
  29. इंदौर में छठवा राउंड
  30. शंकर लालवानी 293729
  31. नोटा 51864
  32. इंदौर से शंकर लालवानी 1 लाख 75 हजार वोटों से आगे
  33. इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को मिले 70233 वोट
  34. नोटा पर पड़े 10167 वोट
  35. धार महु लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा 35047 वोट से आगे
  36. भाजपा की सावेत्री ठाकुर को 88730 वोट मिले
  37. कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को 53683
  38. रतलाम शहर ग्रामीण और सैलाना विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग में भाजपा को 5600 मतों की बढ़त.
  39. मंदसौर में डाक मतपत्रों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता आगे.

Lok Sabha madhya Pradesh Election Results Live Updates 2024: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट की मतगणना शुरु हो गई है. इस दिन का मध्य प्रदेश की जनता को बेसब्री से इंतेजार था. आज 4 जून मंगलवार को देश के साथ साथ मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के परिणाम सुबह 8 बजे से आने लगे हैं. आज हम बात करते हैं मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ की. जिसमें 8 लोकसभा सीटें आती हैं. जिनमें प्रमुख सीट इंदौर है. इसके अलावा खंडवा, खरगोन, देवास, उज्जैन, मंदसौर, धार और रतलाम हैं. इन सभी सीटों पर 2019 में भाजपा का कब्जा रहा है.

इंदौर में भाजपा वर्सेज नोटा

मिनी मुंबई के नाम से मशहूर सूबे की आर्थिक राजधानी इंदौर को सत्ता का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. यहां से भाजपा ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को टिकट दिया था. लेकिन ऐन वक्त पर अक्षय बम ने नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए. जिसके बाद से इंदौर में भाजपा की एकतरफा जीत मानी जा रही है. वहीं कांग्रेस ने इंदौर में नोटा का समर्थन किया है.

भाजपा का गढ़ है उज्जैन

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में पिछले कई सालों से भाजपा का कब्जा है. 2019 के चुनाव में मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस पर बड़ी जीत हासिल की थी. उन्हें 7 लाख 91 हजार 663 वोट मिले थे. 3 लाख 65 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस पार्टी के बाबूलाल मालवीय को हराया था. इस बार भी भाजपा ने अनिल फिरोजिया पर भरोसा जताया और अपना प्रत्याशी बनाया. जबकि कांग्रेस की ओर से महेश परमार चुनावी मैदान में हैं. उज्जैन में कांग्रेस कई सालों से कोई चमत्कार नहीं दिखा सकी है. लेकिन इस बार मुकाबला काफी रोचक है.

देवास में भाजपा हावी

देवास लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच में है. यहां मैदान में भाजपा की तरफ से महेंद्र सोलंकी और कांग्रेस से राजेंद्र मालवीय को उतारा गया है. महेंद्र सोलंकी यहां से वर्तमान सांसद हैं और पिछला चुनाव उन्होंने काफी बड़े अंतर से जीता था. जबकि राजेंद्र मालवीय यह अंतर पूरा करते हुए नजर नहीं आ पा रहे हैं.

मंदसौर में कौन होगा विनर

मंदसौर लोकसभा सीट में कांग्रेस और भाजपा के बीच में कड़ी टक्कर है, लेकिन फिर भी माहौल बीजेपी के सुधीर गुप्ता के पक्ष में नजर आ रहा है, क्योंकि सुधीर गुप्ता इस लोकसभा क्षेत्र से अभी भी सांसद हैं. उनके सामने कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर को टिकट मिला है, लेकिन दिलीप सिंह गुर्जर मंदसौर की बजाय उज्जैन के रहने वाले हैं. बाहरी होने का फायदा बीजेपी को मिल सकता है.

Also Read:

मध्य भारत की 4 लोकसभा सीट पर किसका बजेगा डंका, दांव पर शिवराज-दिग्विजय की साख - Bhopal Vidisha Rajgarh Results

मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 में इन 5 सीटों पर होगा उलटफेर, मुरैना से छिंदवाड़ा तक ये हैं खतरे में

दमोह सीट पर कम वोटिंग से कांग्रेस उत्साहित, BJP को PM मोदी के फेस पर भरोसा

रतलाम में कांग्रेस देगी टक्कर

रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट भी एमपी की चर्चित सीट से में एक है. यहां बीजेपी की अनीता नागर सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस के बड़े नेता कांतिलाल भूरिया से है. कांतिलाल भूरिया यहां से पांच बार जीत हासिल कर चुके हैं. साल 2014 में बीजेपी के दिलीप सिंह भूरिया ने उन्हें शिकस्त दी थी. इसके बाद 2019 में भी बीजेपी के गुमान सिंह डामोर ने कांतिलाल भूरिया को हराया था. हालांकि यहां मुकाबला टक्कर का देखने मिल रहा है.

धार में क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी भाजपा

धार लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सावित्री ठाकुर और कांग्रेस से राधेश्याम मोबैल चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार यही के रहने वाले हैं, लेकिन माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नजर आ रहा है.

गजेंद्र सिंह या पोरलाल, खरगोन में किसके सिर सजेगा ताज

खरगोन लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल चुनाव मैदान में हैं. खरगोन लोकसभा में दोनों ही पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है, लेकिन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का माहौल थोड़ा गर्म नजर आ रहा है.

खंडवा में रोचक मुकाबला

खंडवा में मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी नरेश पटेल और वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के बीच है. ऐसा लग रहा है कि वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल कांग्रेस उम्मीदवार से भारी साबित हुए हैं. खंडवा पहले भी भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रह चुका है.

MALWA NIMAR WINNER LIST
मालवा निमाड़ की सीट पर कौन आगे कौन पीछे (ETV Bharat Graphics)
  1. कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान.
  2. आम चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश की जोड़ी को मिला यात्राओं के दौरान गांव-गांव भटकने और मेहनत करने का परिणाम.
  3. छिंदवाड़ा की जीत को बताया कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम
  4. इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी और नोटा ने रिकॉर्ड बनाया
  5. इंदौर लोकसभा सीट में शंकर लालवानी करीब 10 लाख वोटों से जीते.
  6. वहीं इंदौर में नोटा को 2 लाख के करीब वोट मिले.
  7. इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी की जीत तय.
  8. करीब 10 राउंड की वोटिंग बाकी, लेकिन जीत का अंतर 8 लाख से ज्यादा
  9. नोटा को मिले 1लाख 51 हजार 006
  10. इंदौर में 23वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी और नोटा दोनों रिकॉर्ड की ओर
  11. शंकर लालवानी को 7 लाख 41 हजार 586 वोट मिले.
  12. जबकि नोटा को 1 लाख 35 हजार 095
  13. इंदौर सीट पर शंकर लालवानी ने 6 लाख वोटों की लीड बनाई.
  14. शंकर लालवानी बड़े रिकॉर्ड की ओर
  15. इंदौर में शंकर लालवानी 5 लाख 80 हजार वोटों से आगे
  16. इंदौर में नोटा को 108408 वोट मिला
  17. शंकर लालवानी 5 लाख 37 हजार 37 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  18. इंदौर सीट से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी 3 लाख 98 हजार वोटों से आगे
  19. देश में नोटा के पक्ष में सर्वाधिक वोट अब इंदौर के नाम.
  20. 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के गोपालगंज में मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में 51607 वोट दिए थे.
  21. अब इंदौर में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी और नोटा के बीच जारी प्रतिस्पर्धा के बीच आठवें राउंड में इंदौर के मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में 63586 वोट दिए हैं. जो अब तक के मतदान रिकॉर्ड में सर्वाधिक बताए गए हैं.
  22. धार महु लोकसभा संसदीय क्षेत्र से
  23. भाजपा 69,312 वोट से आगे
  24. सावेत्री ठाकुर 2,17,597
  25. कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल 1,48,285
  26. इंदौर सातवां राउंड
  27. शंकर लालवानी 351307
  28. नोटा 59463
  29. इंदौर में छठवा राउंड
  30. शंकर लालवानी 293729
  31. नोटा 51864
  32. इंदौर से शंकर लालवानी 1 लाख 75 हजार वोटों से आगे
  33. इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को मिले 70233 वोट
  34. नोटा पर पड़े 10167 वोट
  35. धार महु लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा 35047 वोट से आगे
  36. भाजपा की सावेत्री ठाकुर को 88730 वोट मिले
  37. कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को 53683
  38. रतलाम शहर ग्रामीण और सैलाना विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग में भाजपा को 5600 मतों की बढ़त.
  39. मंदसौर में डाक मतपत्रों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता आगे.

Lok Sabha madhya Pradesh Election Results Live Updates 2024: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट की मतगणना शुरु हो गई है. इस दिन का मध्य प्रदेश की जनता को बेसब्री से इंतेजार था. आज 4 जून मंगलवार को देश के साथ साथ मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के परिणाम सुबह 8 बजे से आने लगे हैं. आज हम बात करते हैं मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ की. जिसमें 8 लोकसभा सीटें आती हैं. जिनमें प्रमुख सीट इंदौर है. इसके अलावा खंडवा, खरगोन, देवास, उज्जैन, मंदसौर, धार और रतलाम हैं. इन सभी सीटों पर 2019 में भाजपा का कब्जा रहा है.

इंदौर में भाजपा वर्सेज नोटा

मिनी मुंबई के नाम से मशहूर सूबे की आर्थिक राजधानी इंदौर को सत्ता का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. यहां से भाजपा ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को टिकट दिया था. लेकिन ऐन वक्त पर अक्षय बम ने नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए. जिसके बाद से इंदौर में भाजपा की एकतरफा जीत मानी जा रही है. वहीं कांग्रेस ने इंदौर में नोटा का समर्थन किया है.

भाजपा का गढ़ है उज्जैन

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में पिछले कई सालों से भाजपा का कब्जा है. 2019 के चुनाव में मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस पर बड़ी जीत हासिल की थी. उन्हें 7 लाख 91 हजार 663 वोट मिले थे. 3 लाख 65 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस पार्टी के बाबूलाल मालवीय को हराया था. इस बार भी भाजपा ने अनिल फिरोजिया पर भरोसा जताया और अपना प्रत्याशी बनाया. जबकि कांग्रेस की ओर से महेश परमार चुनावी मैदान में हैं. उज्जैन में कांग्रेस कई सालों से कोई चमत्कार नहीं दिखा सकी है. लेकिन इस बार मुकाबला काफी रोचक है.

देवास में भाजपा हावी

देवास लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच में है. यहां मैदान में भाजपा की तरफ से महेंद्र सोलंकी और कांग्रेस से राजेंद्र मालवीय को उतारा गया है. महेंद्र सोलंकी यहां से वर्तमान सांसद हैं और पिछला चुनाव उन्होंने काफी बड़े अंतर से जीता था. जबकि राजेंद्र मालवीय यह अंतर पूरा करते हुए नजर नहीं आ पा रहे हैं.

मंदसौर में कौन होगा विनर

मंदसौर लोकसभा सीट में कांग्रेस और भाजपा के बीच में कड़ी टक्कर है, लेकिन फिर भी माहौल बीजेपी के सुधीर गुप्ता के पक्ष में नजर आ रहा है, क्योंकि सुधीर गुप्ता इस लोकसभा क्षेत्र से अभी भी सांसद हैं. उनके सामने कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर को टिकट मिला है, लेकिन दिलीप सिंह गुर्जर मंदसौर की बजाय उज्जैन के रहने वाले हैं. बाहरी होने का फायदा बीजेपी को मिल सकता है.

Also Read:

मध्य भारत की 4 लोकसभा सीट पर किसका बजेगा डंका, दांव पर शिवराज-दिग्विजय की साख - Bhopal Vidisha Rajgarh Results

मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 में इन 5 सीटों पर होगा उलटफेर, मुरैना से छिंदवाड़ा तक ये हैं खतरे में

दमोह सीट पर कम वोटिंग से कांग्रेस उत्साहित, BJP को PM मोदी के फेस पर भरोसा

रतलाम में कांग्रेस देगी टक्कर

रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट भी एमपी की चर्चित सीट से में एक है. यहां बीजेपी की अनीता नागर सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस के बड़े नेता कांतिलाल भूरिया से है. कांतिलाल भूरिया यहां से पांच बार जीत हासिल कर चुके हैं. साल 2014 में बीजेपी के दिलीप सिंह भूरिया ने उन्हें शिकस्त दी थी. इसके बाद 2019 में भी बीजेपी के गुमान सिंह डामोर ने कांतिलाल भूरिया को हराया था. हालांकि यहां मुकाबला टक्कर का देखने मिल रहा है.

धार में क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी भाजपा

धार लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सावित्री ठाकुर और कांग्रेस से राधेश्याम मोबैल चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार यही के रहने वाले हैं, लेकिन माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नजर आ रहा है.

गजेंद्र सिंह या पोरलाल, खरगोन में किसके सिर सजेगा ताज

खरगोन लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल चुनाव मैदान में हैं. खरगोन लोकसभा में दोनों ही पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है, लेकिन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का माहौल थोड़ा गर्म नजर आ रहा है.

खंडवा में रोचक मुकाबला

खंडवा में मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी नरेश पटेल और वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के बीच है. ऐसा लग रहा है कि वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल कांग्रेस उम्मीदवार से भारी साबित हुए हैं. खंडवा पहले भी भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रह चुका है.

Last Updated : Jun 4, 2024, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.