ETV Bharat / state

बनारस से मोदी की हैट्रिक, कांग्रेस के अजय राय ने दी कड़ी टक्कर - UP Lok Sabha Election 2024 Results - UP LOK SABHA ELECTION 2024 RESULTS

Varanasi Lok Sabha Election results live updates 2024: वाराणसी लोकसभा सीट से किसके सिर ताज सजेगा, इसका फैसला हो चुका है. पीएम मोदी ने यहां से जीत दर्ज की.

वाराणसी लोकसभा सीट पर आज पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.
वाराणसी लोकसभा सीट पर आज पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 7:04 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 5:42 PM IST

वाराणसी : लोकसभा चुनाव 2024 की वाराणसी सीट के नतीजे आ चुके हैं. इस सीट पर मुख्य लड़ाई भाजपा के पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और बसपा के अथर जमाल लारी में थी. पीएम मोदी ने इस सीट से जीत दर्ज कर ली है. 1 लाख 52 हजार 536 वोटों ने उन्होंने जीत हासिल की.

वाराणसी लोकसभा सीट.
वाराणसी लोकसभा सीट. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

वाराणसी में 2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897 और 1 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922 महिला एवं 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता गोरखपुर और सबसे कम सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं. इस बार इनमें से 56.35 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में पीएम मोदी ने लगातार दूसरी बार रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी. उनको कुल मतदान का 63.62 फीसद वोट मिला था. जबकि दूसरे नंबर पर सपा की शालिनी यादव रही थीं, जिनको 18.40 फीसद वोट मिले थे. इस चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था. कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के अजय राय इस चुनाव में भी प्रत्याशी थे. उनको 14.38 फीसद ही वोट मिले थे. पीएम मोदी ने अपने सामने खड़े सभी नेताओं की जमानत जब्त करवा दी थी.

यूपी में एनडीए का रिकॉर्ड हर चुनाव में अच्छा रहा है. 2014 में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में सपा को 5 और कांग्रेस को 2 सीट मिली थीं. जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था. बात करें 2019 लोकसभा चुनाव की तो इसमें एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हुआ था. एनडीए के खाते में 64 सीट ही आई थीं. इस चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था. जिसके तहत बसपा 10 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं सपा को 5 सीटें मिली थीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम, पल-पल के अपडेट के लिए यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें : लखनऊ-मोहन लालगंज Results LIVE Updates 2024; तीसरे टर्म में पीएम मोदी की सबसे बड़ी जीत को क्या रोक पाएंगे

वाराणसी : लोकसभा चुनाव 2024 की वाराणसी सीट के नतीजे आ चुके हैं. इस सीट पर मुख्य लड़ाई भाजपा के पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और बसपा के अथर जमाल लारी में थी. पीएम मोदी ने इस सीट से जीत दर्ज कर ली है. 1 लाख 52 हजार 536 वोटों ने उन्होंने जीत हासिल की.

वाराणसी लोकसभा सीट.
वाराणसी लोकसभा सीट. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

वाराणसी में 2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897 और 1 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922 महिला एवं 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता गोरखपुर और सबसे कम सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं. इस बार इनमें से 56.35 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में पीएम मोदी ने लगातार दूसरी बार रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी. उनको कुल मतदान का 63.62 फीसद वोट मिला था. जबकि दूसरे नंबर पर सपा की शालिनी यादव रही थीं, जिनको 18.40 फीसद वोट मिले थे. इस चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था. कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के अजय राय इस चुनाव में भी प्रत्याशी थे. उनको 14.38 फीसद ही वोट मिले थे. पीएम मोदी ने अपने सामने खड़े सभी नेताओं की जमानत जब्त करवा दी थी.

यूपी में एनडीए का रिकॉर्ड हर चुनाव में अच्छा रहा है. 2014 में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में सपा को 5 और कांग्रेस को 2 सीट मिली थीं. जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था. बात करें 2019 लोकसभा चुनाव की तो इसमें एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हुआ था. एनडीए के खाते में 64 सीट ही आई थीं. इस चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था. जिसके तहत बसपा 10 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं सपा को 5 सीटें मिली थीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम, पल-पल के अपडेट के लिए यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें : लखनऊ-मोहन लालगंज Results LIVE Updates 2024; तीसरे टर्म में पीएम मोदी की सबसे बड़ी जीत को क्या रोक पाएंगे

Last Updated : Jun 4, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.