मुजफ्फरनगरः इस लोकसभा सीट पर अब तक हुए मतगणना में बड़ा उलटफेर हुआ है. इस सीट से सपा गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने 32189 मतों से ज्यादा की बढ़त बना ली. ताजा अपडेट में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को 24 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है. मोदी सरकार में मंत्री संजीव बालियान को तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि इस बार के चुनाव में मोदी सरकार के कई मंत्री चुनाव हार गए हैं.
इस बार यूपी की 80 सीटों में इंडी गठबंधन को 43 और एनडीए को 36 सीटें मिली हैं. एनडीए के लिए यूपी में यह बड़ा झटका माना जा रहा है. भाजपा के कई कद्दावर नेता चुनाव हार गए हैं.मोहनलालगंज से मोदी कैबिनेट के मंत्री कौशल किशोर, अमेठी से स्मृति ईरानी, जालौन से भानु प्रताप वर्मा, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति. चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय हार गए हैं.
वहीं एटा लोकसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य ने जीत दर्ज की है. देवेश ने भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को हराया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे हैं राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया. एटा लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे हैं.