ETV Bharat / state

यूपी में इन 7 मंत्रियों, 26 सांसदों ने किया बंटाधार; मोदी-योगी की डबल इंजन ट्रेन कर दी बेपटरी - UP Lok Sabha Election 2024 Results Live - UP LOK SABHA ELECTION 2024 RESULTS LIVE

UP Lok Sabha Election results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम यूपी में चौंकाने वाले रहे हैं. भाजपा की यहां पर सीटें तो कम हुई ही हैं, मोदी सरकार के 7 मंत्री भी अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. इसके साथ ही 26 सांसद भी अपना किला नहीं बचा पाए. आईए जानते हैं इनको किसने और कितने मार्जिन से हराया. साथ ही ये भी जानिए कि कौन मंत्री अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे.

Etv Bharat
यूपी से मोदी के 7 मंत्री बड़े अंतर से हारे (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 2:55 PM IST

लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में मोदी-योगी समेत भाजपाईयों का 400 पार का नारा फुस्स हो गया. यूपी में जहां भाजपा और सहयोगी दलों ने 2019 में 64 सीटें जीती थीं, वहीं इस बार सिर्फ 33 सीट ही जीत सकी. बीजेपी के 80 में 80 सीटें जीतने का दावा धरा का धरा रह गया. यही नहीं केंद्र की मोदी सरकार के 7 मंत्री भी अपनी सीट नहीं बचा पाए.

भाजपा के हारे मंत्रीं.
भाजपा के हारे मंत्रीं. (Etv Bharat Graphics)

मोदी के वो 7 मंत्री जो हारे

  • अमेठी से स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल से 167196 वोट से हार गईं.
  • लखीमपुर खीरी से अजय कुमार मिश्र टेनी सपा के उत्कर्ष वर्मा से 34329 वोट से हार गए.
  • जालौन से भानु प्रताप वर्मा सपा के नारायण दास अहिरवार से 53898 वोट से हार गए.
  • मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान सपा के हरेंद्र सिंह मलिक से 24672 वोट से हार गए.
  • मोहनलालगंज से कौशल किशोर सपा के आरके चौधरी से 70292 वोट से हार गए.
  • चंदौली से महेंद्र नाथ पाण्डेय सपा के ब्रजेंद्र सिंह से 21565 वोट से हार गए.
  • फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति सपा के नरेश उत्तम पटेल से 33199 वोट से हार गईं.

मोदी सरकार में किसके पास था कौन सा मंत्रालय

  • साध्वी निरंजन ज्योति ग्रामीण विकास और राज्यमंत्री
  • डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भारी उद्योग राज्य मंत्री
  • स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास मंत्री
  • अजय कुमार मिश्र टेनी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
  • भानु प्रताप वर्मा सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री
  • संजीव बालियान कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री
  • कौशल किशोर स्किल डेवलपमेंट मंत्री
    मोदी के जीते मंत्रीं.
    मोदी के जीते मंत्रीं. (Etv Bharat Graphics)

सिर्फ 5 मंत्री बचा पाए अपनी सीट

  • वाराणसी से प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी.
  • लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
  • आगरा से मंत्री एसपी बघेल.
  • महराजगंज से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी.
  • अपना दल (एस) की प्रमुख और केंद्रीय राज्य मंत्री वाणिज्य और उद्योग अनुप्रिया पटेल.
    भाजपा के हारे सांसद.
    भाजपा के हारे सांसद. (Etv Bharat Graphics)

भाजपा के हारने वाले सांसद

  • फतेहपुर से निरंजन ज्योति
  • मोहनलालगंज से कौशल किशोर
  • मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार बलियान
  • आंवला से धर्मेंद्र कश्यप
  • आजमगढ़ से दिनेश लाल निरहुआ
  • बांदा से आरके सिंह पटेल
  • बस्ती से हरीश द्विवेदी
  • चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय
  • धौरहरा से रेखा वर्मा
  • एटा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह
  • इटावा से रामशंकर कठेरिया
  • फैजाबाद से लल्लू सिंह
  • जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा
  • कैराना से प्रदीप कुमार
  • कन्नौज से सुब्रत पाठक
  • कौशांबी से विनोद सोनकर
  • मछलीशहर से बीपी सरोज
  • प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता
  • रामपुर से धनश्याम लोधी
  • सलेमपुर से रवींद्र कुशवाहा
  • संत कबीर नगर से प्रवीण कुमार निषाद
  • सीतापुर से राजेश वर्मा
  • सुलतानपुर से मेनका गांधी
  • हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह
  • लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी
  • अमेठी से स्मृति ईरानी
    भाजपा के हारे सांसद.
    भाजपा के हारे सांसद. (Etv Bharat Graphics)

भाजपा के 26 सांसद हारे: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपने 47 सांसदों को टिकट दिया था. इनमें से सिर्फ 21 सांसद ही अपनी सीट बचा पाए. जबकि 26 सांसद अपनी सीट नहीं बचा पाए. इनमें मोदी सरकार के 7 मंत्री भी शामिल हैं. इन सांसदों के भरोसे ही मोदी-योगी ने 400 पार का नारा दिया था. लेकिन, सांसदों की हार ने मोदी-योगी के अरमानों पर पानी फेर दिया.

ये भी पढ़ेंः सपा-कांग्रेस का बड़ा उलटफेर, 44 पर आगे, बीजेपी की लुटिया डूबी, रामलला भी नहीं दे सके गारंटी

लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में मोदी-योगी समेत भाजपाईयों का 400 पार का नारा फुस्स हो गया. यूपी में जहां भाजपा और सहयोगी दलों ने 2019 में 64 सीटें जीती थीं, वहीं इस बार सिर्फ 33 सीट ही जीत सकी. बीजेपी के 80 में 80 सीटें जीतने का दावा धरा का धरा रह गया. यही नहीं केंद्र की मोदी सरकार के 7 मंत्री भी अपनी सीट नहीं बचा पाए.

भाजपा के हारे मंत्रीं.
भाजपा के हारे मंत्रीं. (Etv Bharat Graphics)

मोदी के वो 7 मंत्री जो हारे

  • अमेठी से स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल से 167196 वोट से हार गईं.
  • लखीमपुर खीरी से अजय कुमार मिश्र टेनी सपा के उत्कर्ष वर्मा से 34329 वोट से हार गए.
  • जालौन से भानु प्रताप वर्मा सपा के नारायण दास अहिरवार से 53898 वोट से हार गए.
  • मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान सपा के हरेंद्र सिंह मलिक से 24672 वोट से हार गए.
  • मोहनलालगंज से कौशल किशोर सपा के आरके चौधरी से 70292 वोट से हार गए.
  • चंदौली से महेंद्र नाथ पाण्डेय सपा के ब्रजेंद्र सिंह से 21565 वोट से हार गए.
  • फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति सपा के नरेश उत्तम पटेल से 33199 वोट से हार गईं.

मोदी सरकार में किसके पास था कौन सा मंत्रालय

  • साध्वी निरंजन ज्योति ग्रामीण विकास और राज्यमंत्री
  • डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भारी उद्योग राज्य मंत्री
  • स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास मंत्री
  • अजय कुमार मिश्र टेनी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
  • भानु प्रताप वर्मा सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री
  • संजीव बालियान कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री
  • कौशल किशोर स्किल डेवलपमेंट मंत्री
    मोदी के जीते मंत्रीं.
    मोदी के जीते मंत्रीं. (Etv Bharat Graphics)

सिर्फ 5 मंत्री बचा पाए अपनी सीट

  • वाराणसी से प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी.
  • लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
  • आगरा से मंत्री एसपी बघेल.
  • महराजगंज से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी.
  • अपना दल (एस) की प्रमुख और केंद्रीय राज्य मंत्री वाणिज्य और उद्योग अनुप्रिया पटेल.
    भाजपा के हारे सांसद.
    भाजपा के हारे सांसद. (Etv Bharat Graphics)

भाजपा के हारने वाले सांसद

  • फतेहपुर से निरंजन ज्योति
  • मोहनलालगंज से कौशल किशोर
  • मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार बलियान
  • आंवला से धर्मेंद्र कश्यप
  • आजमगढ़ से दिनेश लाल निरहुआ
  • बांदा से आरके सिंह पटेल
  • बस्ती से हरीश द्विवेदी
  • चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय
  • धौरहरा से रेखा वर्मा
  • एटा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह
  • इटावा से रामशंकर कठेरिया
  • फैजाबाद से लल्लू सिंह
  • जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा
  • कैराना से प्रदीप कुमार
  • कन्नौज से सुब्रत पाठक
  • कौशांबी से विनोद सोनकर
  • मछलीशहर से बीपी सरोज
  • प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता
  • रामपुर से धनश्याम लोधी
  • सलेमपुर से रवींद्र कुशवाहा
  • संत कबीर नगर से प्रवीण कुमार निषाद
  • सीतापुर से राजेश वर्मा
  • सुलतानपुर से मेनका गांधी
  • हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह
  • लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी
  • अमेठी से स्मृति ईरानी
    भाजपा के हारे सांसद.
    भाजपा के हारे सांसद. (Etv Bharat Graphics)

भाजपा के 26 सांसद हारे: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपने 47 सांसदों को टिकट दिया था. इनमें से सिर्फ 21 सांसद ही अपनी सीट बचा पाए. जबकि 26 सांसद अपनी सीट नहीं बचा पाए. इनमें मोदी सरकार के 7 मंत्री भी शामिल हैं. इन सांसदों के भरोसे ही मोदी-योगी ने 400 पार का नारा दिया था. लेकिन, सांसदों की हार ने मोदी-योगी के अरमानों पर पानी फेर दिया.

ये भी पढ़ेंः सपा-कांग्रेस का बड़ा उलटफेर, 44 पर आगे, बीजेपी की लुटिया डूबी, रामलला भी नहीं दे सके गारंटी

Last Updated : Jun 5, 2024, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.