फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद सीट पर बीजेपी के मुकेश राजपूत जीत गये हैं. उन्होंने 487963 वोट हासिल किये और 2678 के अंतर से समाजवादी पार्टी के नवल किशोर शाक्य को हरा दिया.
जिले में लोकसभा चुनाव की मंगलवार को सातनपुर मंडी में 32 राउंड में मतगणना हो रही हुई. इसके लिए विधानसभा वार एआरओ सहित 15-15 टेबल लगाई गईं थीं. इस सीट पर अब तक के 17 बार के लोकसभा और उपचुनाव में कांग्रेस ने 7 बार यहां से जीत दर्ज की थी. यह समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की कर्मभूमि रही है. वह साल 1962 में यहां से सांसद बने थे.
जनता पार्टी के दयाराम शाक्य भी यहां से दो बार सांसद रहे थे. कांग्रेस नेता खुर्शीद आलम खां के अलावा उनके बेटे सलमान खुर्शीद यहां से सांसद रह चुके हैं. यहां से जीत हासिल करने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी स्थान मिला था. इसके अलावा भाजपा से साक्षी महाराज यहां से 2 बार सांसद रह चुके हैं. वर्तमान में भाजपा के मुकेश राजपूत सांसद हैंं.
यह सीट पिछड़ा बाहुल्य मानी जाती है. यहां शाक्य, लोध, राजपूत, ब्राह्मण के अलावा यादव मतदाता हैं. वे चुनाव में निर्णायक स्थिति में रहते हैं. यहां एक लाख यादव वोटर हैं. शाक्य वोटरों भी करीब डेढ़ लाख है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम, पल-पल के अपडेट के लिए यहां करें क्लिक