यूपी की 80 में से 66 सीटों के परिणाम घोषित. NDA को 36, INDIA को 35 और एक सीट अन्य को मिली. बसपा का खाता भी नहीं खुला. जबकि, पिछले चुनाव में बसपा 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. उस चुनाव में बसपा का सपा के साथ गठबंधन था. जबकि इस बार बसपा ने अकेले ही चुनाव लड़ा था.
यूपी लोकसभा चुनाव 2024 FINAL RESULTS; दो लड़कों ने यूपी जीता खटाखट खटाखट...बीजेपी के 400 पार का बंटाधार - UP Election Results 2024 - UP ELECTION RESULTS 2024
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 4, 2024, 7:39 AM IST
|Updated : Jun 5, 2024, 12:18 PM IST
LIVE FEED
यूपी की 80 में से 66 सीटों के परिणाम घोषित
मेरठ से जीते टीवी के राम अरुण गोविल, आंवला में भाजपा की करारी हार
मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल चुनाव जीते. सपा गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा को हराकर मेरठ के सांसद बने टीवी के राम अरुण गोविल. आंवला लोकसभा सीट से 2 बार के सांसद धर्मेंद्र कश्यप को मिली करारी हार. 15669 वोट से सपा के नीरज मौर्य जीते. नीरज मौर्य को कुल 492515 वोट मिले. जबकि भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप को 476546 वोट मिले. बसपा के सैय्यद आबिद अली को 95630 वोट मिले.
यूपी में मुलायम सिंह कुनबे के सभी 5 सदस्य जीते
सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव परिवार के 5 लोग लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की अलग-अलग सीटों से खड़े थे. इन सभी ने जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने वालों में कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, आजमगढ़ से धमेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव और बदायूं से आदित्य यादव शामिल हैं.
यूपी के एक दिन के सीएम जगदंबिका पाल चौथी बार बने सांसद
सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज लोकसभा सीट से जगदंबिका पाल ने चौथी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के कुशल तिवारी को करीब 42 हजार वोटों से हराया है. जगदंबिका पाल के नाम एक दिन के मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी है.
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह हारे
एटा लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य ने जीत दर्ज की है. देवेश ने भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को हराया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे हैं राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया. एटा लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे हैं.
बिजनौर में रालोद के चन्दन चौहान जीते
बिजनौर में रालोद प्रत्याशी चन्दन चौहान ने 25948 वोटों से जीत दर्ज की. चंदन ने सपा के दीपक चौहान को हराया है. बदायूं लोकसभा सीट पर सपा के आदित्य यादव 19809 वोटों से आगे चल रहे हैं. आदित्य यादव को मिले 379934 वोट. भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य को 360125 वोट मिले.
यूपी से मोदी कैबिनेट के छह मंत्री हारे
मोहनलालगंज से मोदी कैबिनेट के मंत्री कौशल किशोर, अमेठी से स्मृति ईरानी, जालौन से भानु प्रताप वर्मा, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति. चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय हार गए हैं.
बीजेपी के अजय मिश्रा टेनी 33323 वोटों से हारे
लखीमपुर खीरी से बीजेपी के अजय मिश्रा टेनी 33323 वोटों से हार गए. कैसरगंज से बीजेपी के करण भूषण सिंह 1.40 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. बदायूं से सपा के आदित्य यादव 16449 वोटों से आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान 11086 वोटों से हार गए.
फर्रुखाबाद भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत आगे
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत 3415 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को अब तक 462268 मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी नवल किशोर को 458853 मत मिले हैं. बसपा प्रत्याशी क्रांति पांडे को 42920 मत मिले.
बांदा से सपा, डुमरियागंज से भाजपा, बदायूं से शिवपाल के बेटे आदित्य यादव आगे
बांदा से सपा कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल 73892 वोटों से आगे चल रहीं हैं. डुमरियागंज से बीजेपी के जगदंबिका सिंह पाल आगे चल रहे हैं. बदायूं लोकसभा सीट पर सपा के आदित्य यादव 14469 वोटों से आगे चल रहे हैं. आदित्य यादव को अब तक 367805 वोट मिले. भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य को 353336 वोट मिले.
झांसी से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने ली निर्णायक बढ़त
झांसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने जीत दर्ज की है. अनुराग शर्मा अभी 1 लाख मतों से गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य से आगे चल रहे हैं. वहीं बचे हुए मतों में सिर्फ सवा लाख के करीब ही गिनती बाकी रह गई है. इसलिए माना जा रहा है कि अनुराग शर्मा 1 लाख से ऊपर मतों से जीत दर्ज कर चुके हैं. झांसी में 13 लाख 70 हजार के करीब मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ेंः मतगणना के पल-पल के आंकड़े जानने के लिए क्लिक करें
फैजाबाद सीट (अयोध्या) से भाजपा हारी, संतकबीरनगर में सपा जीती
अयोध्या से बीजेपी के लल्लू सिंह 42548 वोटों से हारे, यहां पर सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की है. सन्त कबीर नगर से भाजपा के प्रवीण कुमार निषाद 90563 वोटों से हारे. संतकबीरनगर में सपा के लक्ष्मीकान्त निषाद जीते हैं.
ये भी पढ़ेंः मतगणना के पल-पल के आंकड़े जानने के लिए क्लिक करें
रायबरेली से राहुल गांधी जीते, बाराबंकी से कांग्रेस नेता तनुज पूनिया ने भी दर्ज की जीत
रायबरेली में राहुल गांधी 3 लाख 95 हजार वोटों से जीते. कांग्रेस के राहुल गांधी को 679173 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 293672 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के ठाकुर प्रसाद को 21394 मत मिले.
ये भी पढ़ेंः मतगणना के पल-पल के आंकड़े जानने के लिए क्लिक करें
3 और सीटों के नतीजे घोषित, एक सपा को दो सीट भाजपा को मिलीं
वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़े अंतर से कांग्रेस के अजय राय को हराया. बांदा से सपा की कृष्णा देवी पटेल जीतीं हैं. गौतमबुद्धनगर से भाजपा के महेश शर्मा ने रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है.
गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी के डा० महेश शर्मा 511565, गाजियाबाद से बीजेपी के अतुल गर्ग 252545, बुलंदशहर से डॉ. भोला सिंह 275134, गाजीपुर से अफजाल अंसारी 100956, आगरा से बीजेपी के एसपी सिंह बघेल 169645, अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल 118925 वोटों से आगे हैं.
3 और सीटों के परिणाम घोषित, भाजपा, सपा, कांग्रेस को मिली एक-एक सीट
उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज जीते सपा की अन्नू टंडन हारीं. अमेठी से कांग्रेस के केएल शर्मा जीते भाजपा की स्मृति ईरानी हारीं. चंदौली से सपा के वीरेंद्र सिंह जीते मोदी के मंत्री महेंद्रनाथ पाण्डेय हारे.
यूपी में भाजपा ने बुलंदशहर सीट जीती, सपा ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया
यूपी में अब नतीजे आने लग गए हैं. पांच सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं. इनमें से एक सीट भाजपा के खाते में गई है, जबकि 4 सपा के खाते में गई है. बस्ती से सपा के राम प्रसाद चौधरी, बुलंदशहर से भाजपा के भोला सिंह, धौरहरा से सपा के आनंद भदौरिया, कैराना से सपा की इकरा हसन और लखीमपुर खीरी से सपा के उत्कर्ष शर्मा ने जीत दर्ज की है.
टीवी के राम ने ली लीड, सपा की सुनीता से चल रहे आगे
आंवला से सपा के नीरज मौर्य 95, फर्रुखाबाद से सपा के डॉ. नवल किशोर शाक्य 500, सलेमपुर से बीजेपी के रविन्दर कुशवाहा 869 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. मेरठ में भाजपा के अरुण गोविल ने बनाई 4790 वोट से सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा पर बढ़त. हाथरस में बीजेपी के अनूप प्रधान वाल्मीकी 144114 वोटों से आगे हैं. जालौन से सपा के नारायण दास अहिरवार 40 हजार वोटों से आगे हैं. कानपुर में बीजेपी के रमेश अवस्थी 1584 वोटों से आगे हैं.
भाजपा के ये दिग्गज और स्टार चल रहे पीछे
आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ 90871, चंदौली से डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय 19296, घोसी से सुभासपा के डॉ. अरविन्द राजभर 71134, मेरठ से बीजेपी के अरुण गोविल 4142 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
रालोद को यूपी में 2 सीटों पर भारी बढ़त
बिजनौर लोकसभा सीट पर रालोद के चंदन चौहान 16000 मतों से सपा के दीपक सैनी से आगे चल रहे हैं. वहीं, नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर रावण 86000 मतों से भाजपा के ओम कुमार से आगे चल रहे हैं. बागपत लोकसभा सीट पर रालोद के राजकुमार सांगवान 75481 वोट से आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मतगणना के पल-पल के आंकड़े जानने के लिए क्लिक करें
LIVE FEED
यूपी की 80 में से 66 सीटों के परिणाम घोषित
यूपी की 80 में से 66 सीटों के परिणाम घोषित. NDA को 36, INDIA को 35 और एक सीट अन्य को मिली. बसपा का खाता भी नहीं खुला. जबकि, पिछले चुनाव में बसपा 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. उस चुनाव में बसपा का सपा के साथ गठबंधन था. जबकि इस बार बसपा ने अकेले ही चुनाव लड़ा था.
मेरठ से जीते टीवी के राम अरुण गोविल, आंवला में भाजपा की करारी हार
मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल चुनाव जीते. सपा गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा को हराकर मेरठ के सांसद बने टीवी के राम अरुण गोविल. आंवला लोकसभा सीट से 2 बार के सांसद धर्मेंद्र कश्यप को मिली करारी हार. 15669 वोट से सपा के नीरज मौर्य जीते. नीरज मौर्य को कुल 492515 वोट मिले. जबकि भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप को 476546 वोट मिले. बसपा के सैय्यद आबिद अली को 95630 वोट मिले.
यूपी में मुलायम सिंह कुनबे के सभी 5 सदस्य जीते
सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव परिवार के 5 लोग लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की अलग-अलग सीटों से खड़े थे. इन सभी ने जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने वालों में कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, आजमगढ़ से धमेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव और बदायूं से आदित्य यादव शामिल हैं.
यूपी के एक दिन के सीएम जगदंबिका पाल चौथी बार बने सांसद
सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज लोकसभा सीट से जगदंबिका पाल ने चौथी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के कुशल तिवारी को करीब 42 हजार वोटों से हराया है. जगदंबिका पाल के नाम एक दिन के मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी है.
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह हारे
एटा लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य ने जीत दर्ज की है. देवेश ने भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को हराया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे हैं राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया. एटा लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे हैं.
बिजनौर में रालोद के चन्दन चौहान जीते
बिजनौर में रालोद प्रत्याशी चन्दन चौहान ने 25948 वोटों से जीत दर्ज की. चंदन ने सपा के दीपक चौहान को हराया है. बदायूं लोकसभा सीट पर सपा के आदित्य यादव 19809 वोटों से आगे चल रहे हैं. आदित्य यादव को मिले 379934 वोट. भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य को 360125 वोट मिले.
यूपी से मोदी कैबिनेट के छह मंत्री हारे
मोहनलालगंज से मोदी कैबिनेट के मंत्री कौशल किशोर, अमेठी से स्मृति ईरानी, जालौन से भानु प्रताप वर्मा, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति. चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय हार गए हैं.
बीजेपी के अजय मिश्रा टेनी 33323 वोटों से हारे
लखीमपुर खीरी से बीजेपी के अजय मिश्रा टेनी 33323 वोटों से हार गए. कैसरगंज से बीजेपी के करण भूषण सिंह 1.40 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. बदायूं से सपा के आदित्य यादव 16449 वोटों से आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान 11086 वोटों से हार गए.
फर्रुखाबाद भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत आगे
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत 3415 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को अब तक 462268 मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी नवल किशोर को 458853 मत मिले हैं. बसपा प्रत्याशी क्रांति पांडे को 42920 मत मिले.
बांदा से सपा, डुमरियागंज से भाजपा, बदायूं से शिवपाल के बेटे आदित्य यादव आगे
बांदा से सपा कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल 73892 वोटों से आगे चल रहीं हैं. डुमरियागंज से बीजेपी के जगदंबिका सिंह पाल आगे चल रहे हैं. बदायूं लोकसभा सीट पर सपा के आदित्य यादव 14469 वोटों से आगे चल रहे हैं. आदित्य यादव को अब तक 367805 वोट मिले. भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य को 353336 वोट मिले.
झांसी से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने ली निर्णायक बढ़त
झांसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने जीत दर्ज की है. अनुराग शर्मा अभी 1 लाख मतों से गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य से आगे चल रहे हैं. वहीं बचे हुए मतों में सिर्फ सवा लाख के करीब ही गिनती बाकी रह गई है. इसलिए माना जा रहा है कि अनुराग शर्मा 1 लाख से ऊपर मतों से जीत दर्ज कर चुके हैं. झांसी में 13 लाख 70 हजार के करीब मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ेंः मतगणना के पल-पल के आंकड़े जानने के लिए क्लिक करें
फैजाबाद सीट (अयोध्या) से भाजपा हारी, संतकबीरनगर में सपा जीती
अयोध्या से बीजेपी के लल्लू सिंह 42548 वोटों से हारे, यहां पर सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की है. सन्त कबीर नगर से भाजपा के प्रवीण कुमार निषाद 90563 वोटों से हारे. संतकबीरनगर में सपा के लक्ष्मीकान्त निषाद जीते हैं.
ये भी पढ़ेंः मतगणना के पल-पल के आंकड़े जानने के लिए क्लिक करें
रायबरेली से राहुल गांधी जीते, बाराबंकी से कांग्रेस नेता तनुज पूनिया ने भी दर्ज की जीत
रायबरेली में राहुल गांधी 3 लाख 95 हजार वोटों से जीते. कांग्रेस के राहुल गांधी को 679173 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 293672 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के ठाकुर प्रसाद को 21394 मत मिले.
ये भी पढ़ेंः मतगणना के पल-पल के आंकड़े जानने के लिए क्लिक करें
3 और सीटों के नतीजे घोषित, एक सपा को दो सीट भाजपा को मिलीं
वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़े अंतर से कांग्रेस के अजय राय को हराया. बांदा से सपा की कृष्णा देवी पटेल जीतीं हैं. गौतमबुद्धनगर से भाजपा के महेश शर्मा ने रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है.
गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी के डा० महेश शर्मा 511565, गाजियाबाद से बीजेपी के अतुल गर्ग 252545, बुलंदशहर से डॉ. भोला सिंह 275134, गाजीपुर से अफजाल अंसारी 100956, आगरा से बीजेपी के एसपी सिंह बघेल 169645, अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल 118925 वोटों से आगे हैं.
3 और सीटों के परिणाम घोषित, भाजपा, सपा, कांग्रेस को मिली एक-एक सीट
उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज जीते सपा की अन्नू टंडन हारीं. अमेठी से कांग्रेस के केएल शर्मा जीते भाजपा की स्मृति ईरानी हारीं. चंदौली से सपा के वीरेंद्र सिंह जीते मोदी के मंत्री महेंद्रनाथ पाण्डेय हारे.
यूपी में भाजपा ने बुलंदशहर सीट जीती, सपा ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया
यूपी में अब नतीजे आने लग गए हैं. पांच सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं. इनमें से एक सीट भाजपा के खाते में गई है, जबकि 4 सपा के खाते में गई है. बस्ती से सपा के राम प्रसाद चौधरी, बुलंदशहर से भाजपा के भोला सिंह, धौरहरा से सपा के आनंद भदौरिया, कैराना से सपा की इकरा हसन और लखीमपुर खीरी से सपा के उत्कर्ष शर्मा ने जीत दर्ज की है.
टीवी के राम ने ली लीड, सपा की सुनीता से चल रहे आगे
आंवला से सपा के नीरज मौर्य 95, फर्रुखाबाद से सपा के डॉ. नवल किशोर शाक्य 500, सलेमपुर से बीजेपी के रविन्दर कुशवाहा 869 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. मेरठ में भाजपा के अरुण गोविल ने बनाई 4790 वोट से सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा पर बढ़त. हाथरस में बीजेपी के अनूप प्रधान वाल्मीकी 144114 वोटों से आगे हैं. जालौन से सपा के नारायण दास अहिरवार 40 हजार वोटों से आगे हैं. कानपुर में बीजेपी के रमेश अवस्थी 1584 वोटों से आगे हैं.
भाजपा के ये दिग्गज और स्टार चल रहे पीछे
आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ 90871, चंदौली से डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय 19296, घोसी से सुभासपा के डॉ. अरविन्द राजभर 71134, मेरठ से बीजेपी के अरुण गोविल 4142 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
रालोद को यूपी में 2 सीटों पर भारी बढ़त
बिजनौर लोकसभा सीट पर रालोद के चंदन चौहान 16000 मतों से सपा के दीपक सैनी से आगे चल रहे हैं. वहीं, नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर रावण 86000 मतों से भाजपा के ओम कुमार से आगे चल रहे हैं. बागपत लोकसभा सीट पर रालोद के राजकुमार सांगवान 75481 वोट से आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मतगणना के पल-पल के आंकड़े जानने के लिए क्लिक करें