अमेठीः उत्तर प्रदेश की हॉट सीट अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा 1 लाख 31 हजार से अधिक वोटों से जीत गए हैं. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. स्मृति ईरानी एक बार भी बढ़त नहीं बना पाईं. यह सीट हमेशा कांग्रेस की वजह से सुर्खियों में रही है.इस बार यहां कांग्रेस ने सोनिया गांधी के करीबी रहे केएल शर्मा को वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी के सामने उतारा. यहां केएल शर्मा और स्मृति ईरानी के बीच सीधी टक्कर रही. पिछली बार यहां से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया दिया था.
हार के बाद स्मृति ईरानी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने भाजपा से सभी समर्थकों, कार्यकर्ताओं का आभार जताया. कहा कि हर गांव में नाली-खड़ंजा से लेकर कई विकास कार्य कराए. 30 साल के लंबित कार्यों को मोदी-योगी सरकार ने पूरा किया. हम आशा करते हैं कि जिस तरह से हमने गांव-गांव जाकर संघर्ष किया, उसी तरह से जीत के बाद अब वे इसी तरह लोगों के कार्य करते रहेंगे.
अमेठी में फिर से जीत दर्ज करने के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने कड़ी मेहनत की थी. प्रियंका गांधी ने तो पूरी ताकत केएल शर्मा को जिताने के लिए झोंक दी थी. गौरतलब है कि पांचवें चरण में अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 50.4 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवार थे. भाजपा से तीसरी बार स्मृति ईरानी चुनाव लड़ीं. वहीं, कांग्रेस से किशोरी लाल शर्मा और बसपा से नन्हें सिंह चौहान मैदान में थे.
यूपी में एनडीए का रिकॉर्ड हर चुनाव में अच्छा रहा है. 2014 में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में सपा को 5 और कांग्रेस को 2 सीट मिली थीं. जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था.
बात करें 2019 लोकसभा चुनाव की तो इसमें एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हुआ था. एनडीए के खाते में 64 सीट ही आई थीं. इस चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था. जिसके तहत बसपा 10 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं सपा को 5 सीटें मिली थीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी.