ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू, तैयारियों में जुटी बीजेपी - Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी पार्टियां प्रचार में जुट गई हैं. रायपुर में भारतीय जनता पार्टी ने तारीखों का ऐलान होते ही अपनी चुनावी रणनीति बनानी शुरु कर दी है.

Lok Sabha Elections
तैयारियों में जुटी बीजेपी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 16, 2024, 11:00 PM IST

तैयारियों में जुटी बीजेपी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में बस्तर की एक सीट पर मतदान होगा. दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल को तीन सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे और अंतिम चरण में सात मई को सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तारीखें आने के बाद अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. रायपुर में आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने चुनावी तैयारियों को लेकर मीडिया से बातचीत की.

तारीखों का ऐलान, रणनीति बनाने का दौर शुरु: छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर महासमुंद और राजनादगांव लोकसभा सीट पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चंपा, रायपुर दुर्ग बिलासपुर और कोरबा लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे. सभी राजनीतिक दल चुनाव को लेकर अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

"लोकसभा चुनाव की तैयारी विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से ही शुरू कर दी गई थी. लोकसभा चुनाव को 3 क्लस्टर मैं बांटा गया है. जिसमें लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, विधानसभा स्तर की टीम. भारतीय जनता पार्टी प्रबंधन समिति तीनों क्लस्टर मैं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे. क्लस्टर की बैठक में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी आगमन हुआ. लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां का जायजा लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर भी पहुंचे थे. जिसमें बस्तर लोकसभा कांकेर लोकसभा और महासमुंद लोकसभा की चुनावी तैयारीयो को लेकर चर्चा की गई थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन भी लगातार जारी है, इसकी शुरुआत बस्तर से हो चुकी है जिसमें बीजापुर, कोंटा, चित्रकोट, जगदलपुर जैसी जगहों पर विधानसभा स्तर का कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जा चुका है." - किरण सिंहदेव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस की पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी: तारीखों का ऐलान होने के बाद अब ये उम्मीद बढ़ी है कि जल्द ही कांग्रेस बाकी की बची अपनी पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी. शुक्रवार को ही विकास उपाध्याय ने कहा था कि एक से दो दिनों के भीतर बाकी के बचे उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी. बीजेपी ने एक साथ सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर कांग्रेस को बड़ी चुनौती दे दी है.

बाहुबल, धनबल, भ्रामक सूचना, आचार संहिता के उल्लंघन से सख्ती से निपटने में जुटा निर्वाचन आयोग
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर, इलेक्शन में ये मुद्दे हावी
लोकसभा चुनाव में महिला वोटर करेंगी हार और जीत का छत्तीसगढ़ में फैसला, जानिए कितनी बड़ी वोटरों की संख्या

तैयारियों में जुटी बीजेपी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में बस्तर की एक सीट पर मतदान होगा. दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल को तीन सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे और अंतिम चरण में सात मई को सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तारीखें आने के बाद अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. रायपुर में आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने चुनावी तैयारियों को लेकर मीडिया से बातचीत की.

तारीखों का ऐलान, रणनीति बनाने का दौर शुरु: छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर महासमुंद और राजनादगांव लोकसभा सीट पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चंपा, रायपुर दुर्ग बिलासपुर और कोरबा लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे. सभी राजनीतिक दल चुनाव को लेकर अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

"लोकसभा चुनाव की तैयारी विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से ही शुरू कर दी गई थी. लोकसभा चुनाव को 3 क्लस्टर मैं बांटा गया है. जिसमें लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, विधानसभा स्तर की टीम. भारतीय जनता पार्टी प्रबंधन समिति तीनों क्लस्टर मैं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे. क्लस्टर की बैठक में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी आगमन हुआ. लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां का जायजा लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर भी पहुंचे थे. जिसमें बस्तर लोकसभा कांकेर लोकसभा और महासमुंद लोकसभा की चुनावी तैयारीयो को लेकर चर्चा की गई थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन भी लगातार जारी है, इसकी शुरुआत बस्तर से हो चुकी है जिसमें बीजापुर, कोंटा, चित्रकोट, जगदलपुर जैसी जगहों पर विधानसभा स्तर का कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जा चुका है." - किरण सिंहदेव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस की पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी: तारीखों का ऐलान होने के बाद अब ये उम्मीद बढ़ी है कि जल्द ही कांग्रेस बाकी की बची अपनी पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी. शुक्रवार को ही विकास उपाध्याय ने कहा था कि एक से दो दिनों के भीतर बाकी के बचे उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी. बीजेपी ने एक साथ सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर कांग्रेस को बड़ी चुनौती दे दी है.

बाहुबल, धनबल, भ्रामक सूचना, आचार संहिता के उल्लंघन से सख्ती से निपटने में जुटा निर्वाचन आयोग
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर, इलेक्शन में ये मुद्दे हावी
लोकसभा चुनाव में महिला वोटर करेंगी हार और जीत का छत्तीसगढ़ में फैसला, जानिए कितनी बड़ी वोटरों की संख्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.