ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में AAP धराशाही तो पंजाब में 3 पर स‍िमटी, कई राज्‍यों में कांग्रेस के साथ म‍िलकर नहीं खोल पायी खाता - Lok Sabha Elections Results

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 4, 2024, 10:50 PM IST

आम आदमी पार्टी ने इस बार द‍िल्‍ली, पंजाब, हर‍ियाणा, चंडीगढ़, गुजरात और गोवा में चुनाव कांग्रेस के साथ म‍िलकर लड़ा है. जबकि, पंजाब और असम में कांग्रेस से अलग रहकर चुनाव लड़ा. बावजूद इसके इस बार भी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है. द‍िल्‍ली में धराशाही तो पंजाब में 3 सीटों पर स‍िमट कर रह गई है.

द‍िल्‍ली में AAP धराशाही तो पंजाब में 3 पर स‍िमटी
द‍िल्‍ली में AAP धराशाही तो पंजाब में 3 पर स‍िमटी (Etv Bharat)

नई द‍िल्‍ली: लोकसभा चुनाव में इस बार भी आम आदमी पार्टी का परफार्मेंश अच्‍छा नहीं रहा है. मंगलवार को आए नतीजों ने आम आदमी पार्टी के उन दावों और वादों की हवा न‍िकाल दी, ज‍िनका खूब प्रचार क‍िया गया था. इसका बड़ा उदाहरण आम आदमी पार्टी के सत्‍तारूढ़ राज्‍य द‍िल्‍ली और पंजाब हैं. तीन बार से द‍िल्‍ली की सत्ता पर काबिज आप अपने गढ़ द‍िल्‍ली को भी नहीं बचा पायी. जबकि, इस बार वह अकेले नहीं कांग्रेस के साथ 'इंड‍िया गठबंधन' के तहत चुनाव लड़ रही थी.

हैरान करने वाली बात तो यह है क‍ि आम आदमी पार्टी ने इस बार द‍िल्‍ली, पंजाब, हर‍ियाणा, असम, चंडीगढ़, गुजरात, गोवा और चंडीगढ़ का चुनाव अकेले और कांग्रेस के साथ म‍िलकर लड़ा है. द‍िल्‍ली, हर‍ियाणा और गुजरात में आप ने कांग्रेस के साथ म‍िलकर गठबंधन प्रत्‍याशी उतारे, जबक‍ि चंडीगढ़ और गोवा की सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्‍याशी उतारे. पंजाब और असम में आप ने कांग्रेस से अलग रहकर चुनाव लड़ा है. पंजाब की 13 में से स‍िर्फ 3 सीटों पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को जीत हास‍िल हुई है. जबकि, बाकी सभी राज्‍यों में AAP को बड़ा झटका लगा है. कि‍सी भी राज्‍य में पार्टी के प्रत्‍याशी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं.

आम आदमी पार्टी ने द‍िल्‍ली की 7 सीटों पर कांग्रेस के साथ म‍िलकर इंड‍िया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है. पार्टी ने सात में से 4 सीटों पर अपने कैंड‍िडेट्स उतारे थे तो कांग्रेस ने तीन सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे थे. द‍िल्‍ली में इंड‍िया गठबंधन को सातों सीटों पर श‍िकस्‍त म‍िली है. बीजेपी ने एक बार फ‍िर से तीसरी बार द‍िल्‍ली में लगातार अपनी जीत दर्ज की है.

आम आदमी पार्टी ने ईस्‍ट द‍िल्‍ली से कुलदीप कुमार, वेस्‍ट द‍िल्‍ली से महाबल म‍िश्रा, दक्ष‍िणी द‍िल्‍ली से सहीराम पहलवान और नई द‍िल्‍ली से सोमनाथ भारती को चुनावी मैदान में उतारा था लेक‍िन वो चुनावी दंगल में पास नहीं हो पाए. चारों सीटों पर आम आदमी पार्टी को श‍िकस्‍त म‍िली है. इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. द‍िल्‍ली की बाकी तीन सीटों पर आप के साथ गठबंधन करने के बाद कांग्रेस ने नार्थ ईस्ट दिल्ली से कन्‍हैया कुमार, नार्थ वेस्ट दिल्ली से उद‍ित राज और चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल को चुनाव में उतारा था. इनमें से भी कांग्रेस क‍िसी सीट पर जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो सकी.

पंजाब की 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था. पंजाब व‍िधानसभा में व‍िपक्ष में बैठी कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने गठबंधन करना मुनास‍िब नहीं समझा. आम आदमी पार्टी को पंजाब में स‍िर्फ तीन सीटों पर ही जीत दर्ज हुई है, ज‍िसमें होश‍ियारपुर, अनंदपुर साह‍िब और संगरुर लोकसभा सीट शामिल है. वहीं, कांग्रेस ने भी 7 सीटों पर जीत हास‍िल की है. एक सीट बठ‍िंडा से श‍िरोमण‍ि अकाली दल की हरस‍िमरत कौर और खडूर साह‍िब और फरीदकोट सीट पर दो न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों ने जीत दर्ज की है.

आम आदमी पार्टी द‍िल्‍ली और पंजाब के बीच के राज्‍य हर‍ियाणा की 10 में से 1 कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट पर भी गठबंधन का चुनाव लड़ा. इस सीट पर बीजेपी के नवीन ज‍िंदल ने आम आदमी पार्टी के डॉ. सुशील गुप्‍ता को 29021 वोटों के अंतराल से हराया है. इस सीट पर इंड‍ियन नेशनल लोकदल के अभय स‍िंह चौटाला तीसरे नंबर पर रहे.

आम आदमी पार्टी ने गुजरात में कांग्रेस के म‍िलकर चुनाव लड़ा था. यहां से कांग्रेस जहां 24 सीटों पर गठबंधन में लड़ी थी, वहीं आम आदमी पार्टी ने 2 सीट पर गठबंधन प्रत्‍याशियों को उतारा था. भरूच सीट पर बीजेपी के मनसुखभाई धनजीभाई वासवा ने चेतरभाई धमजीभाई वासवा 85896 वोटों के बड़े अंतराल से श‍िकस्‍त दी है. इसके अलावा भावनगर सीट पर भी आम आदमी पार्टी जीत दर्ज नहीं कर पाई. इस सीट पर बीजेपी की निमुबेन जयंतीभाई बांभनिया (निमुबेन बांभनिया) ने 455289 वोटों के बड़े अंतराल से आम आदमी पार्टी के उमेशभाई नारानभाई मकवाना को श‍िकस्‍त दी है.

असम में दो सीटों पर भी चुनाव लड़ा. यहां पर आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ 'इंड‍िया गठबंधन' नहीं रहा. आप पार्टी ने ड‍िब्रूगढ़ और सोन‍ितपुर लोकसभा सीट पर कैंड‍िडेट उतारे थे. इनमें से एक सीट ड‍िब्रूगढ़ पर आम आदमी पार्टी ने असम के पूर्व मुख्‍यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को मैदान में उतारा था ज‍िन्‍होंने कांग्रेस के कैंड‍िडेट को मात देकर सीट पर कब्‍जा कि‍या.

इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मनोज धनोवर तीसरे नंबर पर रहे. इसके अलावा आप पार्टी ने सोन‍ितपुर लोकसभा सीट पर र‍िषीराज कोंडन‍िया को मैदान में उतारा था. इस सीट को भी बीजेपी के रंजीत दत्‍ता ने कांग्रेस कैंड‍िडेट को हराकर आम आदमी पार्टी को तीसरे नंबर पर धकेला है. आम आदमी पार्टी इस सीट पर भी चारों खाने च‍ित्त हुई है.

उधर, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गोवा की दो और चंडीगढ़ की एक सीट पर इंड‍िया गठबंधन के तहत म‍िलकर चुनाव लड़ा था. इन तीनों सीटों पर कांग्रेस ने ही अपने कैंड‍िडेट्स उतारे थे. चंडीगढ़ पर कांग्रेस के मनीष त‍िवारी ने जीत दर्ज की है तो गोवा की दोनों सीटों को बीजेपी-कांग्रेस ने 1-1 जीता है.

ये भी पढ़ें:

नई द‍िल्‍ली: लोकसभा चुनाव में इस बार भी आम आदमी पार्टी का परफार्मेंश अच्‍छा नहीं रहा है. मंगलवार को आए नतीजों ने आम आदमी पार्टी के उन दावों और वादों की हवा न‍िकाल दी, ज‍िनका खूब प्रचार क‍िया गया था. इसका बड़ा उदाहरण आम आदमी पार्टी के सत्‍तारूढ़ राज्‍य द‍िल्‍ली और पंजाब हैं. तीन बार से द‍िल्‍ली की सत्ता पर काबिज आप अपने गढ़ द‍िल्‍ली को भी नहीं बचा पायी. जबकि, इस बार वह अकेले नहीं कांग्रेस के साथ 'इंड‍िया गठबंधन' के तहत चुनाव लड़ रही थी.

हैरान करने वाली बात तो यह है क‍ि आम आदमी पार्टी ने इस बार द‍िल्‍ली, पंजाब, हर‍ियाणा, असम, चंडीगढ़, गुजरात, गोवा और चंडीगढ़ का चुनाव अकेले और कांग्रेस के साथ म‍िलकर लड़ा है. द‍िल्‍ली, हर‍ियाणा और गुजरात में आप ने कांग्रेस के साथ म‍िलकर गठबंधन प्रत्‍याशी उतारे, जबक‍ि चंडीगढ़ और गोवा की सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्‍याशी उतारे. पंजाब और असम में आप ने कांग्रेस से अलग रहकर चुनाव लड़ा है. पंजाब की 13 में से स‍िर्फ 3 सीटों पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को जीत हास‍िल हुई है. जबकि, बाकी सभी राज्‍यों में AAP को बड़ा झटका लगा है. कि‍सी भी राज्‍य में पार्टी के प्रत्‍याशी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं.

आम आदमी पार्टी ने द‍िल्‍ली की 7 सीटों पर कांग्रेस के साथ म‍िलकर इंड‍िया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है. पार्टी ने सात में से 4 सीटों पर अपने कैंड‍िडेट्स उतारे थे तो कांग्रेस ने तीन सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे थे. द‍िल्‍ली में इंड‍िया गठबंधन को सातों सीटों पर श‍िकस्‍त म‍िली है. बीजेपी ने एक बार फ‍िर से तीसरी बार द‍िल्‍ली में लगातार अपनी जीत दर्ज की है.

आम आदमी पार्टी ने ईस्‍ट द‍िल्‍ली से कुलदीप कुमार, वेस्‍ट द‍िल्‍ली से महाबल म‍िश्रा, दक्ष‍िणी द‍िल्‍ली से सहीराम पहलवान और नई द‍िल्‍ली से सोमनाथ भारती को चुनावी मैदान में उतारा था लेक‍िन वो चुनावी दंगल में पास नहीं हो पाए. चारों सीटों पर आम आदमी पार्टी को श‍िकस्‍त म‍िली है. इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. द‍िल्‍ली की बाकी तीन सीटों पर आप के साथ गठबंधन करने के बाद कांग्रेस ने नार्थ ईस्ट दिल्ली से कन्‍हैया कुमार, नार्थ वेस्ट दिल्ली से उद‍ित राज और चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल को चुनाव में उतारा था. इनमें से भी कांग्रेस क‍िसी सीट पर जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो सकी.

पंजाब की 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था. पंजाब व‍िधानसभा में व‍िपक्ष में बैठी कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने गठबंधन करना मुनास‍िब नहीं समझा. आम आदमी पार्टी को पंजाब में स‍िर्फ तीन सीटों पर ही जीत दर्ज हुई है, ज‍िसमें होश‍ियारपुर, अनंदपुर साह‍िब और संगरुर लोकसभा सीट शामिल है. वहीं, कांग्रेस ने भी 7 सीटों पर जीत हास‍िल की है. एक सीट बठ‍िंडा से श‍िरोमण‍ि अकाली दल की हरस‍िमरत कौर और खडूर साह‍िब और फरीदकोट सीट पर दो न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों ने जीत दर्ज की है.

आम आदमी पार्टी द‍िल्‍ली और पंजाब के बीच के राज्‍य हर‍ियाणा की 10 में से 1 कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट पर भी गठबंधन का चुनाव लड़ा. इस सीट पर बीजेपी के नवीन ज‍िंदल ने आम आदमी पार्टी के डॉ. सुशील गुप्‍ता को 29021 वोटों के अंतराल से हराया है. इस सीट पर इंड‍ियन नेशनल लोकदल के अभय स‍िंह चौटाला तीसरे नंबर पर रहे.

आम आदमी पार्टी ने गुजरात में कांग्रेस के म‍िलकर चुनाव लड़ा था. यहां से कांग्रेस जहां 24 सीटों पर गठबंधन में लड़ी थी, वहीं आम आदमी पार्टी ने 2 सीट पर गठबंधन प्रत्‍याशियों को उतारा था. भरूच सीट पर बीजेपी के मनसुखभाई धनजीभाई वासवा ने चेतरभाई धमजीभाई वासवा 85896 वोटों के बड़े अंतराल से श‍िकस्‍त दी है. इसके अलावा भावनगर सीट पर भी आम आदमी पार्टी जीत दर्ज नहीं कर पाई. इस सीट पर बीजेपी की निमुबेन जयंतीभाई बांभनिया (निमुबेन बांभनिया) ने 455289 वोटों के बड़े अंतराल से आम आदमी पार्टी के उमेशभाई नारानभाई मकवाना को श‍िकस्‍त दी है.

असम में दो सीटों पर भी चुनाव लड़ा. यहां पर आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ 'इंड‍िया गठबंधन' नहीं रहा. आप पार्टी ने ड‍िब्रूगढ़ और सोन‍ितपुर लोकसभा सीट पर कैंड‍िडेट उतारे थे. इनमें से एक सीट ड‍िब्रूगढ़ पर आम आदमी पार्टी ने असम के पूर्व मुख्‍यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को मैदान में उतारा था ज‍िन्‍होंने कांग्रेस के कैंड‍िडेट को मात देकर सीट पर कब्‍जा कि‍या.

इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मनोज धनोवर तीसरे नंबर पर रहे. इसके अलावा आप पार्टी ने सोन‍ितपुर लोकसभा सीट पर र‍िषीराज कोंडन‍िया को मैदान में उतारा था. इस सीट को भी बीजेपी के रंजीत दत्‍ता ने कांग्रेस कैंड‍िडेट को हराकर आम आदमी पार्टी को तीसरे नंबर पर धकेला है. आम आदमी पार्टी इस सीट पर भी चारों खाने च‍ित्त हुई है.

उधर, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गोवा की दो और चंडीगढ़ की एक सीट पर इंड‍िया गठबंधन के तहत म‍िलकर चुनाव लड़ा था. इन तीनों सीटों पर कांग्रेस ने ही अपने कैंड‍िडेट्स उतारे थे. चंडीगढ़ पर कांग्रेस के मनीष त‍िवारी ने जीत दर्ज की है तो गोवा की दोनों सीटों को बीजेपी-कांग्रेस ने 1-1 जीता है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.